सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: महाराष्ट्र में BJP, झारखंड में हेमंत सरकार; उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने 25 सीटें जीतीं; प्रियंका पहली बार सांसद बनीं*
*1* मोदी बोले- महाराष्ट्र ने कुर्सी फर्स्ट को नकारा, डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं; कोई ताकत 370 वापस नहीं ला सकती
*2* मोदी ने कहा, महाराष्ट्र देश का छठा राज्य है, जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश दे दिया है। इससे पहले गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं। बिहार में एनडीए को तीन बार से ज्यादा जनादेश मिला है। साठ साल के बाद आपने मुझे तीसरी मौका दिया। ये जनता का हमारे सुशासन के मॉडल पर विश्वास है और विश्वास को बनाए रखने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।
*3* पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जीत के लिए मतदाताओं का जताया आभार, कहा- ‘एकजुट होकर और ऊंची उड़ान भरेंगे
*4* महाराष्ट्र के नतीजों से खुश नहीं राहुल गांधी, कहा- चुनाव परिणाम अप्रत्याशित, करेंगे विश्लेषण
*5* महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार, 230 सीटें जीतीं, शिंदे बोले- CM तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी; फडणवीस ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं
*6* महाराष्ट्र: भाजपा की जीत में RSS की भूमिका, प्रचंड जनमत के पीछे व्यापक संपर्क और सहयोगी संगठनों के साथ समन्वय
*7* महाराष्ट्र: 15 उम्मीदवार एक लाख मतों से अधिक अंतर से जीते, पांच सबसे बड़ी और सबसे कम अंतर की जीत,वहीं कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को जीत हासिल में पसीने छूट गए। वह 208 मतों के मामूली अंतर से जीते हैं।
*8* महाराष्ट्र में नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां आखिरी चरण की मतगणना के बाद परिणाम कांग्रेस के पक्ष में चला गया। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र वसंतराव चाह्वाण ने 1457 वोटों से भाजपा के संतुत राव हंबरडे को हराया।
*9* महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित और समझ से परे हैं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि जिस महाराष्ट्र ने कोविड के दौरान परिवार के मुखिया की तरह मेरी बात सुनी थी, वह मेरे साथ इस तरह का व्यवहार करेगा।
*10* ‘मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा’, भाजपा की प्रचंड जीत के बाद वायरल हुआ देवेंद्र फडणवीस का बयान
*11* देवेंद्र पीएम मोदी का चहेता, सभी चाहते हैं वो सीएम बने’, नतीजों के बाद बोलीं मां सरिता फडणवीस
*12* महाराष्ट्र में भाजपा की जीत का मंत्र: संघ को मनाया…, महिलाओं, किसानों व ओबीसी को साधकर पलट दी पूरी बाजी
*13* सियासत: विरासत की जंग में शिंदे से बहुत पीछे छूटे उद्धव ठाकरे, असली-नकली कौन…जनता ने सुना दिया अपना फैसला
*14* समंदर की तरह लौटे देवेंद्र फडणवीस: महाराष्ट्र के अगले सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी?
*15* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बताई साहित्य की अहमियत, कहा- यह समाज को बेहतर बनाता है
*16* निर्मला बोलीं- शिल्पकला छोटी उम्र में सीखी जाती है, महारत हासिल करने के लिए जरूरी; हमें पश्चिमी देशों के कहे पर ध्यान नहीं देना चाहिए
*17* विदेश मंत्री जयशंकर ने की ‘ब्रांड भारत’ की सराहना; कहा- यह प्रमाणिकता का प्रतीक, विश्व बंधुत्व का संदेश
*18* राजस्थान में BJP की लहर, कांग्रेस की करारी हार, ढह गया हनुमान बेनीवाल का दुर्ग
*19* पर्थ टेस्ट: दूसरे दिन भारत की लीड 218 रन हुई, यशस्वी-राहुल की हाफ सेंचुरी; तीसरे दिन का खेल 7.50 बजे शुरू होगा
*=============================*