एस आई राम अवतार सिंह पर घूस लेने का आरोप के बाद भी जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय हैं मेहरबान
प्रतापगढ़ के कन्धई थाना क्षेत्र के बिजहरा चौकी इंचार्ज s i राम अवतार सिंह पर आए दिन महिला उत्पीड़न चिनौती अपहरण जैसे कई संगीन आरोप के बाद अब अकाउंट में घूस लेने का आरोप के बाद भी जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय हैं मेहरबान
संवाददाता आशीष कुमार तिवारी की रिपोर्ट
चौकी इंचार्ज बिरहा सी राम अवतार सिंह आए दिन एक न एक नए कारनामे करते रहते हैं जिसमें से विकलांग महिला के साथ अभद्रता अरे पीड़ित महिला पर उत्पीड़न का आरोप साथी अपहरण अच्छी नीति जैसे गंभीर आरोप आए दिन लगते रहते हैं अब तो हद हो गई है यह साइन साहब अपने फोन पर खाते में घुस ले लेते हैं जिले के आल्हा अधिकारी व शासन का कोई डर नहीं है गौरतलव्य है कि शिकायत के बावजूद भी 15 दिन हो चुके हैं तब से लगातार s i द्वारा द्वारा स्वयं व अपने समर्थित दलालों द्वारा पीड़ित वामन कुमार पांडे के ऊपर दबाव बना रहे हैं शिकायत वापस लेने नहीं तो कुछ भी हो सकता है तब से लेकर आज तक पीड़ित द्वारा जिले से लेकर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पोर्टल बा लिखित शिकायत की जा चुकी है वह ट्विटर पर माननीय अधीक्षक द्वारा चार बार जांच के निर्देश किया जा चुके हैं जो अभी तक नहीं हो पाए हैं जांच अधिकारी द्वारा कार्यवाही करने व उक्त संबंध में कुछ भी कहने से किनारा काट रहे हैं