क्रिकेट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में मात्र 104 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ मेजबानों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के खिलाफ पहली पारी में सबसे कम स्कोर है।
दरसअल इससे पहले 1947 में ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पहली पारी में 107 रनों पर ऑलआउट हुआ था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने आखिरी विकेट के लिए 25 रनों की अहम साझेदारी की जिस वजह से कंगारू टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।
इसके अलावा घर पर यह ऑस्ट्रेलिया का साल 2000 के बाद तीसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। भारत के खिलाफ 104 रन से पहले कंगारू इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में 98 पर तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016 में 85 रनों पर सिमटा था। वहीं टीम इंडिया का यह तीसरा लोएस्ट स्कोर बन गया है जिसके बाद भारत लीड हासिल करने में कामयाब रहा है।
इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1936 में 147 रन बनाकर 13 रन की लीड हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2002 का हैमिल्टन मैच है जब भारत ने 99 रन बनाकर 5 रन की बढ़त हासिल की थी।
2000 के बाद से ऑस्ट्रेलिया का घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर
85 बनाम दक्षिण अफ्रीका होबार्ट 2016
98 बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 2010
104 बनाम भारत पर्थ 2024 *
127 बनाम पाकिस्तान सिडनी 2010
136 बनाम न्यूजीलैंड होबार्ट 2011
पहली पारी में सबसे कम स्कोर जिसके बाद भारत ने बढ़त हासिल की
99 बनाम न्यूजीलैंड हैमिल्टन 2002 (पांच रन की बढ़त)
147 बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1936 (13)
150 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2024 (46) *
179 बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 1981 (13)
भारत के लिए यशस्वी रन और राहुल ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरे किए। चौथी बार ऐसा हुआ है जब भारत के दोनों ओपनिंग बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में खेलते हुए अर्धशतक जड़ा है। यशस्वी ने 193 गेंदों में सात चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली, वहीं राहुल ने 152 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेली, जिसमें चार चौके जड़े।
यशस्वी टेस्ट क्रिकेत इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 2024 में टेस्ट में यशस्वी अभी तक 34 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2014 में टेस्ट में 33 छक्के जड़े थे।
वह ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय ओपनर टेस्ट में सबसे कम उम्र मे पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 22 साल 330 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। उनसे कम उम्र में शुभमन गिल (21 साल 121 दिन) और केएल राहुल (22 साल 263 दिन) ने यह मुकाम हासिल किया था।
जायसवाल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। 20 साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत की ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में पहले विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रन जोड़े।
इसके अलावा वह इस स्टेडियम में टेस्ट में पचास प्लस स्कोर बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ट्रैविस हेड के नाम था, जिन्होंने यहां 24 साल 350 दिन की उम्र में यह पचास प्लस स्कोर बनाया था
इससे पहले दूसरे दिन के पहले सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को 46 रन की अहम बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए, इसके अलावा एलेक्स कैरी के बल्ले से 21 रन आए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। स्टार्क ने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड (नाबाद 7) के साथ मिलकर 25 रन की अहम साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट, हर्षित राणा ने 3 विकेट औऱ मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए।
भारतीय टीम को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली थी। पहले इनिंग में 150 रनों पर आउट होने वाली टीम इंडिया ने बगैर विकेट कोई दूसरी पारी में 167 रन जोड़ लिए हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक टीम इंडिया के कुल बढ़त 218 रन हो गई है।
शतक के करीब जायसवाल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi jayaswal) पहली पारी में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में अब तक कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बना लिए है।
ऐसे में वह अब अपनी शतक से महज़ 10 रन दूर हैं। 90 रनों की पारी में हुआ अब तक 193 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। पहली पारी में यशस्वी आठ गेंद का सामना करके 0 पर आउट हो गए थे।
दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल जो 51 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनका एक कैच भी छूटा था। तब टीम इंडिया का स्कोर 103 रन था।
केएल राहुल भी डटे क्रीज पर
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक केएल राहुल 62 रनों पर नाबाद हैं।
वे अब तक 153 गेंद का सामना करके 4 चौके लगा चुके हैं। केएल राहुल ने पहली पारी में 74 गेंद पर 26 रन बनाए थे।
दूसरे दिन विकेट को तरसे कंगारू
दूसरे दिन मेजबान टीम के गेंदबाज विकेट को तरस गए। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने मुकाबले के पहले दिन ही टीम इंडिया के सभी 10 विकेट चटका दिए थे लेकिन दूसरे दिन कोई भी गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब नही हो पाया।
मेजबान टीम के कप्तान ने दूसरी पारी में कुल 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं चटका पाया। जबकि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया के सभी 10 विकेट उखाड़ दिए थे।
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मुकाबले के 2 दिन बीत चुके हैं और भारतीय टीम की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है। ऐसे में मुकाबले पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो चुकी है। उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं। जबकि मेजबान टीम के गेंदबाजों को दूसरी पारी में पहले विकेट की दरकार है।
पर्थ टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन बने एतिहासिक रिकाॅर्ड
1. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक भी जड़ा। 2004 के बाद पहली बार भारतीय ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी निभाई है।
2. यशस्वी-राहुल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर बतौर ओपनर्स सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने वाली जोड़ी बन चुके हैं।
3. 104 रन ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में पहली पारी का सबसे कम स्कोर है और कुल मिलाकर चौथा सबसे कम स्कोर भी है।
4. ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ 1947 सिडनी टेस्ट मैच में था, जब पूरी टीम 107 रन पर ढेर हो गई थी।
5. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में 11वीं बार 5 विकेट लेने का कमाल किया है।
6. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने का कारनामा दूसरी बार किया है।
7. ऑस्ट्रेलिया अब 5वां ऐसा देश बन गया है जहां बुमराह के नाम 2 या उससे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का कमाल दर्ज है.
8. बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल साउथ अफ्रीका में किया है।
9. कपिल देव के बाद जसप्रीत बुमराह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने SENA देशों में सबसे ज्यादा 7 बार 5 प्लस विकेट लिए हैं।
10. टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 125 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच बुमराह दूसरे सबसे कम औसत वाले गेंदबाज हैं।
11. मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड की आखिरी जोड़ी ने मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी की।
12. मिचेल स्टार्क ने 112 गेंदों का सामना कर 26 रन बनाए। ये ऑस्ट्रेलिया में उनकी सबसे लंबी टेस्ट इनिंग है।