रिपोर्टर आसिफ नवाज
महाराजगंज नौतनवां
थाना बरगदवां: ग्राम सभा बेलहियां,
सुरेश मणि उर्फ सूरेश दास का ग्राम बेलहियां में स्थित राम-जानकी मंदिर के महंत पर गंभीर आरोप
सुरेश मणि उर्फ सुरेश दास का कहना है कि शंभू प्रसाद प्रजापति जो अपने आप को मंदिर का महंत कहते हैं और मंदिर से संबंधित सभी जमीनों पर अपना अधिकार बताते हैं जबकि किसी भी माननीय सिविल कोर्ट राजस्व कोर्ट से सर्वराकार घोषित नहीं है ऐसी दशा में मंदिर से जुड़े कृषि योग्य भूमि को किसके आदेश पर ज्योति बोते हैं और गेहूं धान काटते हैं वह बिक्री करते हैं और निजी गृह कार्यों उपयोग करते हैं जो की मंदिर के खसरा खतौनी में शंभू प्रसाद प्रजापति कहीं भी नामांकित नहीं है, शंभू प्रसाद प्रजापति के अलावा श्याम सुंदर प्रजापति,राम सुंदर प्रजापति यह कथित महंत के सगे भाई इनके पिता का नाम भगवती प्रजापति है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है सभी भाई मिलकर मंदिर की खेतीबारी को पैतृक सम्पत्ति समझ कर दबंगई के बल पर मंदिर की संपत्ति का निजी इस्तेमाल करते हैं और अपने निजी विरोधी विकलांग साधु रामप्रीत उर्फ रामबालक दास को मंदिर में रहने नहीं देते हैं और गाली देते हैं जान से मारने की धमकी देते हैं और कहते हैं कि अगर तुम मेरी कहीं भी किसी भी अधिकारी से शिकायत करोगे तो हम तुम्हें ठीक कर देंगे भिक्षाटन कर राम बालक दास अपना गुजारा करते हैं, सुरेश मणि उर्फ सुरेश दास ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की है कि परिसंपत्ति की रक्षा करते हुए तथाकथित महंत शंभू प्रजापति के स्वार्थ पूर्ण आचरण की जांच करा कर दोषी पाएं जानें पर कानूनी कार्रवाहीकी मांग की