**सत्यार्थ न्यूज**
रिपोर्टर * परितोष अरोरा फिरोजाबाद
दिन ** सोमवार
स्थान * वार्ड नंबर 37 , गली नंबर 15 आर्यनगर
शहर * फिरोजाबाद
कान पर जूं तक नहीं रेंगी नगर निगम के किसी भी अधिकारी के *
** वार्ड नंबर 37 ,गली नंबर 15 आर्यनगर के हालात की 21/2/24 को हमारे रिपोर्टर के
अवलोकन की वहा के वाशिंदो के द्वारा बताई गई परेशानी पर हमारे चैनल पर ,पिछले तीन साल से भी अधिक बद हाल पड़ी टूटी गली की पूरी चर्चा की गई थी , फिर भी अभी तक पार्षद से लेकर ऊपर तक कोई भी नगर निगम का जिम्मेदार गली में आकर अपनी बात नही कह सका है, गली के वाशिंदे हालात से समझौता ना करके अब आंदोलन के मूड में है , आने लोकसभा के चुनाव पर वोट मांगने आने वालो से सीधा संवाद करेंगे , निगम हर प्रकार के टैक्स लगा रहा है , पार्षद तो मोबाइल पर मैसेज भेजकर ही इति श्री कर रहे है ,
जनता ने उन्हें दूसरी बार मौका दिया मगर गली कूचे के अधूरे पड़े कार्य पूरे नही करवा रहे है ,
गली में आकर अपनी बात भी नहीं रख रहे है
याद रखे जनता ही जनार्दन है *
बच्चे खेलते कूदते , साइकिल चलाते में गिर रहे है, बाइक फिसल रही है, राहगीर और वाशिंदे चोटिल हो रहे है