महसी: महाराजगंज हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिजनों को भारतीय किसान संघ ने दी 23,500 रुपए की सहायता राशि ।
Reporter -Prem Narayan Shukla,
Mihinpurwa, Bahraich,Uttar pradesh
यह खबर जिला बहराइच के महसी महाराजगंज इलाके से जहां हाल ही में बीते 13 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रिहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा की महाराजगंज कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निर्मम तरीके से जान से मार कर हत्या कर दी थी।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामगोपाल मिश्रा के हत्यारों को अति शीघ्र पड़ककर उचित धाराओं का प्रयोग कर बहराइच के कारागार में डाल दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने रामगोपाल मिश्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,आवास, शौचालय, तथा स्वास्थ्य सेवा आदि प्रदान करने का विश्वास जताया।
बुधवार की शाम को तकरीबन ढाई बजे भारतीय किसान यूनियन संघ के नेता गण, मृतक व्यक्ति के घर पर पहुंचकर 23,500 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
Reporter -Prem Narayan Shukla, Mihinpurwa, Bahraich,Uttar pradesh