गंगेश कुमार पाण्डेय/ गौरव पाण्डेय
ब्यूरोचीफ/रिपोर्टर
सत्यार्थ न्यूज़ सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश
“सुदनापुर ज्वेलर्स व्यवसाई लूट कांड का हुआ खुलासा”।
सत्यार्थ न्यूज़ (सुदनापुर) सुल्तानपुर:
थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
दिनांक – 19.11.2024
थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सर्ऱाफा व्यवसायी के साथ लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को लूटे गये आभूषण , अवैध असलहे व 01 अदद नेक्सान वाहन बरामद किया गया ।
दिनांक 06.11.2024 को थाना गोसाईगंज क्षेत्र के ग्राम भरथीपुर निवासी सर्राफा व्यवसायी श्री सुरेश चन्द्र सोनी पुत्र जय जयराम सोनी के साथ कार सवार अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा लूट मारपीट व लूट की घटना कारित करने के सम्बन्ध में वादी श्री सुरेश चन्द्र सोनी द्वारा तहरीर देकर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर में मु0अ0सं0 430/24 धारा 309(6)/352/351(2)(3) बीएनएस बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । उपरोक्त घटना में प्रकाश में आये 3 नफर अभियुक्तो को आज दिनांक 19/11/2024 को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त –
1. मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर पुत्र मिर्जा अरशद निवासीग्राम मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़ उम्र करीब 29 वर्ष
2. शाकिब नाई पुत्र अब्दुल वफा निवासीग्राम मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ उम्र करीब 45 वर्ष
3. तौसीफ पुत्र मोतीन निवासी अजीजपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र 28 वर्ष
संक्षिप्त विवरणः- आज दिनांक 19.11.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर मय स्वाट टीम लूट के सम्बन्ध में विचार विमर्श कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि 03 संदिग्ध व्यक्ति नेक्सान कार से आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस–वे सर्विस लेन से लखनऊ जा रहे है। उनके पास नाजायज असलहे व सुदनापुर ज्वैलर्स लूट के सोने व चांदी के आभूषण भी है । इस सूचना पर सम्पूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । तथा जगह जगह नाकाबन्दी भी की गयी । इसी क्रम में खरसोमा अण्डर पास के पास नेक्सान वाहन आता दिखाई दिया । पुलिस द्वारा नाकाबन्दी करके नेक्सान वाहन को समय करीब 03.35 बजे पकड़ लिया गया । नाम पता पुछने पर क्रमश तीनो ने अपना नाम 1.मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर पुत्र मिर्जा अरशद उम्र करीब 29 वर्ष 2. शाकिब नाई पुत्र अब्दुल वफा उम्र करीब 45 वर्ष 3. तौसीफ पुत्र मोतीन बताया । सामुहिक पूछताछ की गयी तो बताया कि दिनांक 06.11.2024 को भरथीपुर नहर के पास सुरेश चन्द्र सोनी को असलहा दिखाकर डरा धमकाकर सोने चांदी के आभूषण की लूट पाट किये । जिससे हम लोगो के हिस्से में सोने व चांदी के आभूषण मिले । हम लोग अपने अपने हिस्से का माल लेकर लखनऊ जाकर बेचने की फिराक मे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.11.2024 को लूट की घटना में हमने इसी नेक्सान का इस्तेसाल माल लेकर भागने में और पहचान छिपाने के लिए किया गया था । उक्त घटना के बारे मे पूछने पर शाकिब ने बताया कि साहब यह आभूषण दिनांक 06.11.2024 को मै अपने साथी मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर पुत्र मिर्जा अरशद निवासीग्राम मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़ उम्र करीब 29 वर्ष, नागा उर्फ सुरजीत बारी पुत्र पप्पू बारी निवासी सोढरी थाना निजामाबाद आजमगढ उम्र करीब 27 वर्ष, मैनुद्दीन उर्फ मिस्टर पुत्र हफीजुल्ला निवासी घुरीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ उम्र करीब 46 वर्ष के साथ सुदनापुर बाजार आया था गाडी नेक्सान कार UP32 LR 4063 को मिर्जा अरबाज चला रहा था । हम लोग गाडी मे बैठे थे । मिर्जा अरबाज ने रास्ते मे जाते समय सुरेश सोनी ज्वैलर्स को टक्कर मार कर नहर पटरी के पहले गिरा दिये थे मैने बांस के डन्डे से सुरेश के सिर पर मारकर घायल कर दिया तथा मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर ने तमंचे की बट से सुरेश के सिर पर मार दिया था और हम लोगो ने लूट लिया था । लूटे हुये जेवर को हम लोगो ने आपस मे बाट लिया था तथा अपने अपने हिस्से का माल लखनऊ लेकर बेचने जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड लिया । हमारे साथ मैनुद्दीन उर्फ मिस्टर नही आया क्योंकि उसकी पत्नी गर्भवती है उसकी तबीयत खराब थी तथा नागा उर्फ सुरजीत बारी पुनः लूट किया था, जेल मे है । सुरेश सोनी ज्वैलर्स के बारे मे तौसीफ पुत्र मोतीन निवासी अजीजपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र 28 वर्ष जो हम लोगो के साथ बैठा है उसी ने पूरी मुखबिरी की थी तौसीफ सुदनापुर चौराहे पर ही रूक गया था । घटना के समय वह हमारे साथ कार मे नही गया था । मुखबिरी करने के नाते हम लोगो ने इसको भी हिस्सा दिया था । जिस डन्डे से मैने मारा था वह गाडी की डिग्गी मे रखा है । गाडी की डिग्गी से निकालकर डन्डा दिया ।
बरामदगी
A. मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर पुत्र मिर्जा अरशद निवासीग्राम मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़ के पास से – सफेद धातु के आभूषण का वजन 1330 ग्राम व पीली धातु के आभूषण का वजन 15 ग्राम
1.एक सफेद रंग का सैंमसंग कीपैड फोन
2. 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. 1000 रूपये ( जामा तलाशी )
4. 12 अदद पायल प्लास्टिक की पैकिंग में5. 10 जोडी पायल
6. हाथ मेहदी एक अदद,
7.गले का हार एक जोडी,
8.कडा एक जोडी,
9.मीना 38 जोडा,
10. 09 अदद मीना चेन से जुडा हुआ ,
11. अंगूठी 18 अदद ,
12. टूटे हुऐ आभूषण के टुकड़े 44.18 ग्राम 13. पीली धातु के 02 अदद बडी नथुनी ,14. 03 अदद लेडीज अंगूठी,
15. मंगलसूत्र बडा लाकेट एक अदद,
16. मंगलसूत्र छोटा लाकेट एक अदद,
17. कान के टप्स एक जोडी ,
18.छोटा लाकेट 01 अदद,
19.कान की छोटी बाली एक जोडी
20. एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू उसी आभूषण के डिब्बे में
B. शाकिब नाई पुत्र अब्दुल वफा निवासीग्राम मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ
( सफेद धातु के आभूषण का वजन 1080 ग्राम व पीली धातु के आभूषण का वजन 15.33 ग्राम )
1.एक नोकिया कीपैड फोन ( जामातलाशी )
2. एक एण्ड्राइड काले रंग का HUAWEI फोन ( जामातलाशी )
3. 07 अदद पायल प्लास्टिक की पैकिंग में,
4. हाफ पेटी एक अदद ,
5. 7 जोडी सफेद धातु की पायल ,
6. एक अदद पायल टूटा हुआ ,7. 02 जोडी कडा ,
8. 03 अदद छागल,
9. 08 अदद अंगूठी , 10. 10 जोडी मीना 11. पीली धातु के 02 लाकेट मंगलसूत्र ,
12. 04 लाकेट छोटा ,
13 . 03 अदद टप्स,
14. 01 जोडी सुई धागा ,15. 03 अदद कान की टप्स,
16. 03 अदद नाक की कील ,
17. 08 अदद कान की छोटी बाली 18. 900 रूपये ( जामातलाशी )
19. एक अदद डण्डा ( घटना में प्रयुक्त )
C. तौसीफ पुत्र मोतीन निवासी अजीजपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र 28 वर्ष
( सफेद धातु के आभूषण का वजन 1080 ग्राम व पीली धातु के आभूषण का वजन 15.33 ग्राम )
1. अदद मोबाइल काले रंग का एण्ड्राइड फोन वीवो ( जामातलाशी ) 2. 12 अदद पायल प्लास्टिक की पैकिंग में,
3. 05 जोडी पायल ,
4.एक करधनी,
5. हाथ मेहदी एक जोडी,
6. चाभी गुच्छा एक अदद,
7. कडा एक जोडी,
8. अंगूठी 17 अदद,
9. मीना 22 जोडी ,
10. चैन मय लाकेट एक अदद,
11. चांदी के टूटे हुए टुकडें 9.41 ग्राम 12. पीली धातु के 01 जोडी कान के टप्स बडा
13. 02 अदद मंगलसूत्र का लाकेट,
14. 03 अदद ओम लाकेट,
15. 02 जोडी कान के टप्स छोटे,16. 01 जोडी सूई धागा,
17. 01 अदद कान की छोटी टप्स,18. 05 अदद कान की छोटी बाली,
19. 02 अदद नाक की कील 20. 1100 रूपये ( जामातलाशी )
गिरफ्तार अभियुक्त का अभी तक ज्ञात अपराधिक इतिहास –
A. मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर पुत्र मिर्जा अरशद निवासीग्राम मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़ उम्र करीब 29 वर्ष
1.मु0अ0सं0 193/22 धारा 279/337/427 भादवि थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़
2.मु0अ0सं0 13/23 धारा 10 गुण्डा अधि0 थाना निजामबाद जनपद आजमगढ
3.मु0अ0सं0 180/21 धारा 376/392/506 भादवि थाना निजामबाद जनपद आजमगढ
4.मु0अ0सं0 430/24 धारा 309(6)/352/351(2)(3)/317(2)/61(2)बीएनएस थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
B. शाकिब नाई पुत्र अब्दुल वफा निवासीग्राम मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ उम्र करीब 45 वर्ष
1. मु0अ0सं0 320/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना निजामबाद जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 430/24 धारा 309(6)/352/351(2)(3)/317(2)/61(2)बीएनएस थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
C. तौसीफ पुत्र मोतीन निवासी अजीजपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर उम्र 28 वर्ष
2. मु0अ0सं0 430/24 धारा 309(6)/352/351(2)(3)/317(2)/61(2)बीएनएस थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त का नाम पताः-
मैनुद्दीन उर्फ मिस्टर पुत्र हफीजउल्ला निवासी ग्राम घूरीपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ जो कि थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ मे HS भी है जिसका HS नं0- 1A एवं थाना उपरोप्त में पंजीकृत गैंग सं0 डी-219/24 का गैंग लीडर भी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक प्रेम चन्द सिंह थाना गोसाईगंज
2. निरीक्षक धीरेन्द्र वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
3. निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी द्वारिकागंज
4. हे0का0 अभिषेक सिंह ( थाना गोसाईगंज )
5. हे0का0 अखिलेश सिंह, ( थाना गोसाईगंज )
6. हे0का0 विमलेश यादव, ( थाना गोसाईगंज )
7. हे0का0 समरजीत सरोज, ( स्वाट टीम )
8. हे0का0 विकास सिंह , ( स्वाट टीम )
9. . हे0का0 तेजभान, ( स्वाट टीम
10. का0 रोहित सिंह ( थाना गोसाईगंज )
11. का0 सुनील कुमार ( थाना गोसाईगंज )
12. का0 योगेन्द्र सिंह, ( थाना गोसाईगंज )
13 का0 सुर्य कुमार तिवारी ( थाना गोसाईगंज )
14. राहुल( स्वाट टीम )
15. का0 शैलेश राजभर , ( स्वाट टीम )
16. का0 ऋतिक कुमार दीक्षित, ( स्वाट टीम )
17. का0 शैलेन्द्र पाण्डेय, ( स्वाट टीम )
18.का0 अभिषेक यादव ( स्वाट टीम )