रिपोर्टर शिवकुमार वर्मा सिरौली गौसपुर बाराबंकी
ओवर हाइट होने के वजह से पलटा डीसीएम बाल बाल बचे ड्राइवर और कंडक्टर।
मामला सिरौली गौसपुर क्षेत्र के महिला रायगंज चौराहे के पास का है जहां पर एक डीसीएम यूपी 32 एम एन 2983 अनियंत्रित होकर पलट गई। ड्राइवर से पूछे जाने पर बताया कि महाराष्ट्र से नेपाल जा रहे थे गाड़ी में कच्चा माल शिमला मिर्च और भिंडी लोडिंग थी जो आवर हाइट होने की वजह से कंट्रोल नहीं हो पाई और जाकर पहले पुलिया से टकराई पुलिया जर्जर होते हुए पेड़ में जाकर टकराकर रुक गई। जिस किसी को जान माल का खतरा नहीं हुआ है गाड़ी पर मौजूद ड्राइवर व खलासी का नाम मेराज एवं निहाल बताया जा रहा है।