जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
मा0 प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा के द्वारा नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर में भव्य लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम किया गया
नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में मा0 प्रभारी मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग ए0 के0 शर्मा के आगमन पर मा0 राज्य सभा सांसद, मा0 विधायक मडियाहूं, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारीयों की उपस्थित में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
मा0 प्रभारी मंत्री ए0के0 शर्मा के द्वारा नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर में भव्य लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अंतर्गत 15वे राज्य वित्त आयोग और राज्य वित्त निधि आयोग का अंतर्गत सड़क नवीनीकरण, बाउंड्री वॉल निर्माण, शौचालय निर्माण आदि से संबंधित लगभग 4 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।
मा0 प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुंगरा बादशाहपुर की जनता के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुंगरा में जाम की समस्या को अपने कार्यकाल में खत्म कराने का प्रयास किया जाएगा। जनपद जौनपुर से उनका पुराना संबंध रहा है। विद्युत संबंधित शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है विद्युत कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मडियाहूं में विद्युत क्षमता बढ़ाने हेतु पावर हाउस बनाने हेतु लगभग 7 हेक्टेयर जमीन चिन्हांकन किए जाने पर जिला प्रशासन की सराहना की और मडियाहूं के लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कहा गया कि जनपद में मा० सांसद और विधायकगण के निधि से संबंधित कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपादित कराया जा रहा है। जनपद के कृषकों से संबंधित समस्या का निदान किया जा रहा है। वर्त्तमान में जनपद में कुल 145 धान क्रय केंद्र संचालित हैं और खाद और उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। प्रभारी मंत्री को आश्वासन दिया गया कि मा0 प्रभारी मंत्री के दिए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
इस दौरान गुरुकुल के बच्चों के द्वारा मा0 प्रभारी मंत्री की स्केच पेंटिंग भेट की गई। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, मा0 प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में प्रतिभागी छात्राओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
मा0प्रभारी मंत्री के द्वारा पीएम आवास योजना शहरी के लाभार्थियों सीता देवी, निर्मला देवी, मीणा देवी को सांकेतिक रूप में चाभी और पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों नीलम, आरती देवी, निशा गौतम सहित आयुष्मान योजना के लाभार्थियों कल्पना मौर्य, रणजीत, रेणु को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया तथा तीन सफाई मित्रों को अंगवस्त्रम और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान नगर पालिका मुंगराबादशाहपुर के सदस्यों द्वारा स्वच्छता से संबंधित नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया जो प्रशंसनीय रहा और समस्त प्रतिभागियों को मा0 प्रभारी मंत्री ने सम्मानित किया।