सड़को पर मरने के लिए छोड़े जा रहे है गाय बैल दून युवा हेल्प ग्रुप कर रहा घायल बैलो को रैस्कूय
बद्दी से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
17/11/2024
दून विधानसभा के अंतर्गत हरीपुर और सुरजपुर मे आवारा पशुओं से स्थानीय लोग परेशान हैं शनिवार रात को भी सूरजपुर और हरीपुर रोड़ के बीच सड़क पर एक बैल को कोई गाड़ी वाला टकर मार गया था जैसे ही इसकी जानकारी दून युवा हेल्प ग्रुप सामाजिक संस्था को मिली तो उन्होंने तुरंत बैल को रेसक्यू किया
दुन युवा हेल्प ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस भाई ने बताया की पिछले कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में आवारा पशुओं की संख्या बड़ गई हैं उन्होंने बताया की 5 दिन पहले भी गाय को हरिपुर गुरद्वारा के पास से रेस्क्यू किया गया था 2 दिन पहले बैल को रेसक्यू किया है और भी जगहों जगहों पर पशु ऐसे ही बीमार अवस्था में पड़े रहते है और दून क्षेत्र में तो बैल का कोई काम नहीं है बचा पहाड़ी क्षेत्र ,साई करेड,पट्टा,कोट बेजा,गोयला,चण्डी, कुठार,कसौली ये क्षेत्र के लोग बैलों का इस्तेमाल करते है हमे पता है पहाड़ी क्षेत्र में बेरोज़गारी बहुत है जानवर ऐसी जगह छोड़ो जहाँ अपना गुजारा कर सके वो बद्दी में तो कबाड़ के डेर है बरोटीवाला,झाड़माजरी,शिवालिक नगर रोज़ाना आस पास एरिये में आवारा पशुओं की जनसंख्या 200 से 300 हो चुकी है जो की आपको सड़को पर मिलेंगे घास भी नहीं खाने को धूल मिटी कचरा है बद्दी में फिर भी पहाड़ी क्षेत्र के लोग बद्दी वालो के माथे थोप के जाते जानवरों को बहुत पाप हो रहा है लोगों को समस्या से निजात दिलाने के लिए इन्हें गोशाला भी भेजा जाता है। इसके बावजूद इनकी संख्या कम होती नजर नहीं आती है। लोग सुनसान क्षेत्रों में रात के समय पशुओं को छोड़ देते हैं। इस कारण हादसों में वृद्धि हो रही है। सड़कों पर घूम रहे कई बेसहारा पशुओं पर टैग लगे हुए हैं लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। दून युवा हेल्प ग्रुप ने सरकार से इसके बारे मे सोचने का आग्रह किया है और जो लोग इन पशुओं को पाल कर इनकी कमाई खा कर अब सड़को पे छोड़ रहे है उनसे निवेदन किया है की अगर छोड़ने ही हैं तो कृपया गोशाला में छोड़े ताकि जानवरों को कोई परेशानी ना हों