नाम अनावेदक :- 01 राजेश ऊर्फ केके पिता लक्ष्मीनारायण नाग उम्र 21 वर्ष निवासी बडे बाजार बस स्टैन्ड मालखरौदा थाना मालखरौदा जिला सक्ती।
02 प्रमोद सहीस पिता संतराम सहीस उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 कसेरपारा सक्ती।
03 अजय उर्फ जेडी सहीस पिता स्व. गोरेलाल सहीस उम्र 25 वर्ष मूल निवासी परसाभांठा वार्ड क्रमांक 41 शिव मंदिर के पास थाना बाल्को जिला कोरबा हा.मु. कसेरपारा वार्ड क्रमांक 01 सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा जिले में हो रही लगातार मो.सा. चोरी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु प्रशिक्षु DSP चंद्रहास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर चोरो और वाहनों की पता तलाश हेतु दिये गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सूचना प्राप्त की जा रही थी कि दिनांक 03/03/2024 को प्रशिक्षु DSP चंद्रहास, निरीक्षक ललीत चंद्रा, सउनि यशवंत राठौर, नजरियूस एक्का प्र.आर. संजु शर्मा, आर दीपक साहु, संजीव राठौर के क्षेत्र मे हो रही मोटर सायकल की चोरी के संबंध मे पता तलास हेतु सक्ती टाउन रवाना हुआ था कि राजापारा चौक मे जरिये मूखबीर सूचना मिला कि मालखरौदा निवासी राजेश नाग चोरी की मोटर सायकल को खपाने कसेरपारा सक्ती मे ग्राहक की तलाश कर रहा है। प्राप्त सूचना का मूखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहो को साथ लेकर कसेरपारा वार्ड नंबर 01 गया जहां एक व्यक्ति मूखबीर के द्वारा बताये गये हुलिया का मिला जिसे पूछने पर अपना नाम राजेश नाग पिता लक्ष्मीनारायण नाग निवासी मालखरौदा का रहना बताया। जिसे पूछताछ करने पर अपने मेमोरेंडम कथन मे बताया कि
आज से लगभग दो माह पूर्व तिथि याद नही है शिवरीनारायण से 01 मो.सा. प्लेटिना को चोरी किया चोरी करने के बाद मेरे परिचित के सक्ती निवासी प्रमोद सहिस, के पास 5000.रु मे बेचा देना एवं आज से लगभग 03 माह पूर्व 01 लूना टीवीएस एक्सल जिसे कोरबा क्षेत्र के गांव एवं तिथि याद नही है चोरी किया चोरी करने के बाद कसेरपारा सक्ती निवासी अजय उर्फ जेडी सहिस के पास 3000.रु मे बिक्री किया कर देना एवं आज से लगभग 04 माह पूर्व ग्राम केरा से होंडा एस.पी.साईन को चोरी करना एवं लगभग 03 माह पूर्व रायगढ क्षेत्र से हिरो एच.एफ. डिलक्श एवं हिरो होंडा सुपर स्पलेंडर, एव हिरो एच.एफ. डिलक्श को रायगढ क्षेत्र से चोरी करना तिथि एवं गांव याद नही होना एवं आज से लगभग 05 माह पूर्व मो.सा़. हिरो होंडा ग्लैमर एवं बजाज एक्स सी.डी. 135 सीसी. को चंद्रपुर पुल के आगे से चोरी करना तथा सभी 06 नग मो.सा. को चोरी करना बताया। फिर राजेश नाग के मेमोरेंडम कथन के आधार पर अजय उर्फ जेडी सहीस निवासी कसेरपारा सक्ती का मेमोरेंडम कथन लिया जिसने अपने मेमोरेंडम कथन मे बताया कि मालखरौदा निवासी राजेश नाग से लगभग ढाई माह पूर्व एक लूना टीव्ही एस एक्सल को 3000 रूपये मे खरीदा हूं। फिर राजेश नाग के मेमोरेंडम कथन के आधार पर प्रमोद सहीस निवासी वार्ड क्रमांक 01 कसेरपारा सक्ती का मेमोरेंडम कथन लिया जिसने अपने मेमोरेंडम कथन मे बताया कि राजेश नाग से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटिना को 5000 रूपये मे खरीदा हूं। राजेश नाग, अजय उर्फ जेडी, प्रमोद सहीस तीनो को चोरी एवं खरिदी किये गये उपरोक्त मोटर सायकलो का वैध कागजात पेश करने धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जिन्होने कोई बैध कागजात नही होना लिखित मे दिये। फिर गवाहो के समक्ष चोरी किये गये 06 नग मो.सा. को राजेश नाग से एवं राजेश नाग द्वारा चोरी कर बिक्री किये गये 01 नग लूना को अजय उर्फ जेडी सहीस तथा 01 नग मोटर सायकल बजाज प्लेटिना को प्रमोद सहीस से बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
उपरोक्त मोटरसायकलो का जुमला कीमती रकम 2.77.000 रूपये है। उपरोक्त तीनो अनावेदको ने पूछताछ मे बताये कि आज से पूर्व किसी भी थाना मे अपराधिक रिकार्ड नही है। जिस पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अरनेश कुमार विरूध्द बिहार राज्य एवं अन्य क्रिमीनल अपील नंबर 1277/14 निर्णय दिनांक 02 जुलाई 2014 मे दिये गये निर्देश के पालन मे गिरप्तारी न की जा कर चेकलिस्ट भरकर अनावेदको को परिजनो के समक्ष छोडा गया है।
पत्रकार प्रदीप मिरी सक्ति जिला
मोबाईल नंबर,6268662065
समाचार एवं विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें।