सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित ओम योग सेवा संस्था के निदेशक व राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक लोकप्रिय राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट ओम प्रकाश कालवा को महासंघ द्वारा राजस्थान का राज्य प्रभारी मनोनित किए जाने पर राष्ट्रीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार मंगलम सेमवाल ने कालवा को बधाई देते हुए बताया ओम कालवा पिछ्ले बीस सालों से देश के विभिन्न योग संगठनों में अपनी निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवा प्रदान कर चुके हैं। ओर निरंतर देश प्रदेश के बेरोजगार योगी भाई बहनों के रोजगार हेतू प्रयास कर रहे हैं। ओम कालवा सदैव बड़े मंचों पर एक बात हमेशा कहते है कि जिस तरह हमारे पूर्वजों ने हमारे लिए व आने वाली पीढ़ियों के लिए जो मेहनत, प्रयास, साधना की है उसी तरह हमें भी उनके कार्यों को गति प्रदान करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ हमें भी करना होगा ओम कालवा बहुत ही शानदार प्रतिभा के धनी और मिलनसार योग प्रेमी होने के साथ प्रकृति प्रेमी भी है और बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले ओम कालवा का संघर्ष वाकई में काबिले तारीफ और प्रेरणा स्रोत है। छोटे से गांव में जन्म लेकर देश दुनियां में नाम कमाया ओम कालवा और उनकी टीम रामावतार यादव, मनोज सैनी राकेश कुमार तूनवाल, राकेश कुमार पडिहार, दामोदर बोहरा, मंजू कालवा, योगानंद कालवा, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, उमेश बारोटिया व समस्त साथीगण का मुख्य उद्देश्य योग को धरातल पर लागू करवाने के साथ हर इंसान की दैनिक दिनचर्या में शामिल हो योग। राज्य प्रभारी मनोनित किए जाने पर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगाचार्य राकेश तूनवाल व देश प्रदेश के योगी भाई बहनों द्वारा कालवा को मिल रही है खूब सारी बधाईयां।