थाना माधव नगर, कटनी
दिनांक 14.11.2024
कटनी माधव नगर पुलिस गांजा की अवैध तस्करी पर की बड़ी कार्यवाही, 3 किलो 590 ग्राम मादक पदार्थ बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
कटनी जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्यवाही करते हुए थाना माधव नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर व उप निरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 3 किलो 590 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
माधव नगर पुलिस नियमित गस्त पेट्रोलिंग करते हुए संजय नगर ए.सी.सी. रोड स्थित शंकर मंदिर के पास पहुंचे ही थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। पुलिस टीम ने उस व्यक्ति से पूछताछ की, जिसने अपना नाम पूरन लाल बर्मन उम्र 51 वर्ष निवासी अमीरगंज, थाना माधव नगर बताया। संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास सफेद प्लास्टिक की बोरी में गांजा जैसा पदार्थ पाया गया। मौके पर परीक्षण के बाद इस पदार्थ की पुष्टि गांजे के रूप में हुई।
बरामद गांजे का कुल वजन 3 किलो 590 ग्राम है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹65,000 बताई गई है। आरोपी पूरन लाल बर्मन को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व ही थाना माधव नगर पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ब्लैक स्कॉर्पियो वाहन से 5 किलो गांजा बरामद कर एक आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भिजवाने का काम किया था।
इस अवैध मादक पदार्थों पर रोकने प्रयासरत में मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक विष्णु शंकर जायसवाल, प्रधान आरक्षक शोभनाथ शर्मा, आरक्षक मणि सिंह और महिला आरक्षक नीलम केशरवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
थाना माधव नगर की यह सख्त कार्यवाही नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे समाज में शांति एवं सुरक्षा का माहौल बनाए रखने का प्रयास किया गया है।
*कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित्य नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 81033 06266*