ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
दिल्ली, दिल्ली
महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर जी की त्रिसती समारोह का आयोजन दिल्ली में हुआ
दिल्ली, धनगर समाज के सचेतक योगेश धनगर ने बताया कि पुण्य श्लोक, लोकमाता, धनगर-वंशीय महारानी, देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की त्रिसती समारोह का आयोजन केदारनाथ साहनी ऑडोटोरियम (सिविक सेंटर) दिल्ली में हुआ । उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देवी अहिल्याबाई जी पर आधारित दो पुस्तकों का विमोचन अहिल्याबाई होलकर के वंशज उदय राजे होल्कर एवम् गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया । इसी क्रम में सभागार में एक अहिल्याबाई होलकर के जीवनकाल पर आधारित हस्त निर्मित चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई । इस अवसर पर ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ संगठन की टीम भी उपस्थित रही ।