सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
कोटासर की करणी गौशाला में दुलचासर जीएसएस अध्यक्ष तोलाराम महिया के दिवंगत पुत्र रामनिवास महीया की प्रथम पुण्यतिथि पर जगदीश प्रसाद,मांगीलाल मनोज कुमार,महेश कुमार,हनुमान प्रसाद महिया गौशाला प्रांगण में पधारकर 5 मण लापसी भंडारा कर गोग्रास के रूप में गौवंश को समर्पित किया गया इस दौरान गौशाला कमेटी द्वारा रामनिवास महिया को श्रद्धांजलि देते हुए आत्म शांति की कामना की। रामनिवास के पैतृक गांव दुलचासर जाट भवन में रामनिवास की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर रखा गया जिसमें 262 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।