सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगगुरू ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दोपहर तीन बजे प्रदेश के बेरोजगार योगी भाई बहनों की ऑनलाइन जूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पीएम श्री स्कूलों में लगे हुए योग प्रशिक्षकों को बिना बताए बिना कारण कार्य मुक्ति का नोटिस देकर हटा दिया गया। विभाग ने प्रदेश के योगी भाई बहनों के रोजगार व सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है। कालवा ने बताया प्रदेश के बेरोजगार योगी भाई के रोजगार के लिए पिछले पांच सालों से राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति निरंतर काम कर रही है बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर योग समिति को भव्य रूप देने के लिए सीकर से क्रांतिकारी योगाचार्य रामावतार यादव, योगाचार्य राकेश कुमार तूनवाल झुंझुनू से योगाचार्य मनोज कुमार सैनी बीकानेर से योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने बड़ी घोषणा करते हुए राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति का नाम बदलकर राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ रखा गया और जल्द प्रदेश की नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा और कालवा ने बताया योग प्रशिक्षकों के साथ हो रहे खिलवाड़ का बदला लिया जायेगा और जल्द ही बीकानेर और जयपुर में पड़ाव डालकर आंदोलन किया जायेगा। कालवा ने बताया अगर योगी भाई बहनों को रोजगार और मान सम्मान नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।