कुरुक्षेत्र/पिहोवा – युवती को अमेरिका भेजने के नाम पर 20.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने एक दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दंपती ने युवती को 28 लाख रुपये में स्टडी वीजा देने का झांसा देकर फंसाया था। थाना सदर में दर्ज शिकायत में राहुल कुमार निवासी भैंसी माजरा ने बताया कि आरोपी दंपती सुरेंद्र ने उसकी बहन को स्टडी वीजा पर अमेरिका भेजने के लिए 28 लाख रुपये मांगे थे। इसमें पांच लाख रुपये एडवांस मांगे थे। उसकी बातों में आकर उसने सात लाख रुपये सुरेंद्र और उसकी पत्नी शैलजा को घर पर दिए। कुछ दिन बाद आरोपी पांच लाख रुपये के साथ दस्तावेज व पासपोर्ट लेकर गया। कई दिन बाद सुरेंद्र का फोन आया और कहा कि वह अभी 50 हजार रुपये उसकी पत्नी के बैंक खाते में डाल दे और बाकी राशि का इंतजाम कर ले।
जल्द ही उसकी बहन को ऑफर लेटर आने वाला है। बाद में आरोपी ने सात लाख रुपये की मांग की, जिसमें से उसने पांच लाख 97 हजार 500 रुपये अपने पिता के बैंक खाते से निकाल कर सात जून 2023 को आरोपी के बैंक खाता में डाले थे। उसके बाद आरोपी तीन लाख रुपये इंटरव्यू के नाम पर ले गए। कुल 20.50 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। रुपये वापस मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कुरुक्षेत्र। इस्राइल भेजने के नाम पर 1.95 लाख रुपये धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने तीन लाख रुपये में इस्राइल का वर्क परमिट देने का आश्वासन दिया था। थाना सदर में दर्ज शिकायत में दर्शन लाल निवासी सरस्वती कॉलोनी ने बताया कि वह कीर्ति नगर के दुकानदार अंकित से सामान खरीदता था।
आरोपी का भाई मलयेशिया में सैटल है तथा अन्य युवकों को भी इस्राइल में वर्क परमिट दिलवाने का काम करता है। आरोपी अंकित व सुजित ने उसके बेटे विनायक को वर्क परमिट पर इस्राइल भेजने भरोसा दिया। इस एवज में उससे तीन लाख रुपये मांगे थे। उसने अलग-अलग समय पर करीब 1.95 लाख रुपये के साथ कागजात आरोपियों को दे दिए, मगर आरोपियों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
कुरुक्षेत्र जिला के शाहबाद थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुरुक्षेत्र एसपी वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी हरनेक सिंह निवासी प्रीत नगर अंबाला कैंट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कुरुक्षेत्र में ठगी का आरोपी गिरफ्तार:विदेश भेजने के नाम पर लिया 34 लाख रुपए, पैसे वापस मांगने पर दी धमकी
शाहबाद
कुरुक्षेत्र जिला के शाहबाद थाना पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने कुरुक्षेत्र एसपी वरुण सिंगला के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी हरनेक सिंह निवासी प्रीत नगर अंबाला कैंट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
रिश्तेदार का बेटा है आरोपी थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में सर्वजीत सिंह निवासी किशनगढ़ जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि हरदेव सिंह उसका रिश्तेदार है। उसके रिश्तेदार हरदेव सिंह के पुत्र करण का उसके पास फोन आया और कहा कि अगर किसी ने कनाडा जाना हो, तो उसको बताना, क्योंकि अब वह एजेंट यानी विदेश भेजने का काम करने लगा है। सर्वजीत ने कहा कि उसकी विदेश जाने की इच्छा है। विदेश भेजने के नाम पर उनके बीच में 34 लाख का सौदा तय हुआ था। पीड़ित ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं है। इस पर आरोपी ने उसको कहा कि आप किस्तों में पैसे देते रहना। पीड़ित ने उसको अलग अलग तारिखों में करीब 34,16,810/-रू उनके खातों में ट्रांसफर की थी। उसने उसको कहा कि आपका काम 4-5 महीने के बीच में हो जाएगा। लेकिन दिए गए समय में उसने कार्य को पूरा नही किया और उसको बार-बार आश्वासन देते रहा कि आज होगा, कल होगा और काफी समय बीत जाने के बाद कहने लगा कि किसी कारणवश आपका काम नही हो पाया है।
पीड़ित ने किस्त पर लेकर दिए पैसे इसके बाद वह आरोपी के घर को काफी चक्कर लगाए लेकिन उन्होंने उसकी एक नहीं सुनी और उसको धमकी देने लगे। आरोपी ने कहा कि अगर यहां पैसे मांगने आए तो तुम्हें जान से मार देंगे। पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसने उसको लगभग 34 लाख 16 हजार 810/- रू ब्याज पर उठा कर दिया है। अब ना तो वह उसको पैसे वापस कर रहे हा ना ही उसको विदेश भेज रहे हैं।
अदालत में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में आई पी सी की धारा 406/420 व इमिग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई। दिनांक 7 नवम्बर 2024 को आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक सुभाष चन्द व पी एस आई संजीव कुमार की टीम ने विदेश कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपी हरनेक सिंह वासी प्रीत नगर अंबाला कैंट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को मोबाइल फ़ोन बरामद करवा दिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा ।