Advertisement

रामपुर गांव में चल रही है श्रीमद् भागवत पुराण कथा

रामपुर गांव में बह रही है श्रीमद् भागवत पुराण कथा रूपी ज्ञान गंगा l

सोलन से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट 

कुठाड के नजदीक बुधार पंचायत के अंतर्गत ग्राम रामपुर में आजकल श्रीमद् भागवत पुराण कथा रूपी ज्ञान गंगा बह रही है l इस श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन श्रीमती सावित्री देवी एवं गणेशदत्त शर्मा अपनी स्वर्गीय माता इंद्रु देवी के चतुरवार्षिक श्राद्ध के अवसर पर इस कथा का आयोजन बुधवार 6 नवंबर से प्रतिदिन अपराह्न 12:30 बजे से 3: 30बजे तक किया जा रहा है

इस पावनमई कथा के बारे में विस्तृत जानकारी देते इस के आयोजनकर्ता गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि इस कथा के श्रवण के लिए रामपुर ग्राम के एवं उसके आसपास के सैकड़ो लोग प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं l कथावाचक आचार्य मनीराम शास्त्रीचंडी वाले अपनी मधुर, सरस एवं ओजस्वी वाणी से कथा पंडाल में उपस्थित सभी भक्तजनों को प्रतिदिन इस भागवत पुराण कथा के अंतर्गत भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न दिव्य महिमाओं का बखूबी रसास्वादन करवा रहे हैं l

आज पांचवें दिन अपने कथा प्रसंग में उन्होंने कहा कि इस धरा पर जब-जब भी अधर्म का बोलबाला बड़ा है तब -तब भगवान विष्णु ने इस धरा पर मानव रूप में अवतार लेकर के अधर्म का विनाश कर धर्म की स्थापना की l आज कथा में उन्होंने श्री कृष्ण जन्मके बाल रुपी कथा के बहुत सुंदर प्रसंगों के माध्यम से अपने मुखारविंद से बखान करते हुए बताया की किस प्रकार भगवान श्री विष्णु जी ने द्वापर युग में बाल रूप में कंस की कारागार मथुरा में मां देवकी के गर्भ से भाद्रपद की अष्टमी ,बुधवार को रेवती नक्षत्र में रात 12:00 बजे कृष्ण के रूप में जन्म लेकर के बाद में कंस एवं राक्षसों रुपी बुराई का विनाश किया l इस अवसर पर बाल रूप में कृष्ण जी को झांकी के रूप में पंडाल में बड़े बखूबी एवं मनमोहक तरीके से प्रदर्शित किया गया जिससे मंत्र मुग्ध होकर उपस्थित भक्तजन कृष्ण जन्म पर खूब नाच गान कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l इस कथा, आरतीके उपरांत प्रतिदिन सभी को नारायण सेवा के रूप में भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है l इस पावन भागवत पुराण कथा को बुधवार 13 नवंबर को यज्ञ में पूर्णआहुति के उपरांत विराम दिया जाएगा l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!