Advertisement

हरियाणा-महेन्द्रगढ़ जिला युवा महोत्सव-2024 को लेकर एडीसी आनंद कुमार शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक

पत्रकार मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा

जिला युवा महोत्सव-2024 को लेकर एडीसी आनंद कुमार शर्मा ने ली अधिकारियों की बैठक

लघु सचिवालय के नजदीक सभागार में होगा युवा महोत्सव कार्यक्रम

इच्छुक युवा 12 तक https://itiharyana.gov.in/en/youth-affairs-2024 पर करा सकते हैं पंजीकरण

विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में प्रतिभागी होंगी

महेन्द्रगढ़ नारनौल आगामी 18 व 19 नवंबर को होने वाले जिला युवा महोत्सव-2024 को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त आनंद कुमार शर्मा (आईएएस) ने अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में सभी की जिम्मेदारी तय की।
एडीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करवा रही है। यह कार्यक्रम कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र संगठन हरियाणा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में होगा। इस कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। इसके लिए पहले विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। इसके अलावा ऑफलाइन पंजीकरण करवाने के लिए आईटीआई नारनौल में आवेदन करना है।
इस दौरान साइंस मेले का भी आयोजन होगा। वहीं कई अन्य प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए इच्छुक युवा 12 नवंबर तक https://itiharyana.gov.in/en/youth-affairs-2024 पर पंजीकरण करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि युवा प्रतिभागी लोक नृत्य एकल व समूह में, लोक गीत एकल व समूह में, कहानी लेखन, कविता पाठ, पेंटिंग भाषण और फोटोग्राफी में अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में प्रतिभागियों की उम्र 16 जनवरी 2025 से 15 वर्ष से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा अपनी विद्या में पूर्ण रूप से निपूण होने चाहिए। जिला स्तर पर 1100 से 2100 रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
जिले के विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में प्रतिभागी करेंगी। जिला व राज्य स्तर पर ही विजेताओं को पुरस्कार मिलेंगे, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर केवल प्रस्तुतियां होंगी। उन्होंने बताया कि जिला युवा महोत्सव संबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आईटीआई में आकर जानकारी ले सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह इस महोत्सव में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द पंजीकरण करवाएं।

फोटो-अधिकारियों की बैठक लेते एडीसी आनंद कुमार शर्मा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!