करछना थाना क्षेत्र के कौवा गांव के रहने वाले सुनील कुमार गौड़ कौंधियारा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सेमारी में बतौर सहायक अध्यापक तैनात थे। वह बृहस्पतिवार से ही लापता चल रहे थे। परिजनों ने कोरांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि बाबा ने शिक्षक से दो लाख रुपये उधार लिया था, लेकिन वापस नहीं कर रहा था। कल उसने पैसा देने के लिए बुलाया था।
प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक सुनील कुमार गौड़ (42) की लाश शुक्रवार को मेजा थाना क्षेत्र के बसहरा गांव में नहर के पानी में उतराई मिली। सड़क के किनारे पाई गई। वह कल से ही लापता चल रहे थे और परिजन उनकी खोजबीन में जुटे थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है।
करछना थाना क्षेत्र के कौवा गांव के रहने वाले सुनील कुमार गौड़ कौंधियारा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सेमारी में बतौर सहायक अध्यापक तैनात थे। वह बृहस्पतिवार से ही लापता चल रहे थे। परिवार के लोग उनकी खोजबीन में जुटे थे। शुक्रवार को बसहरा गांव के ललई का पुरा मजरे में नहर के पानी में उतराई मिली। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जेब में मिले परिचय पत्र के आधार पर उनकी पहचान की गई। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए।
●कोरांव के एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप
करछना थाना क्षेत्र के कौवा गांव निवासी बच्चा गौड़ के दो पुत्रों में बड़े सुनील कुमार गौड़ (42) पहले शिक्षा मित्र थे। बाद में वह सहायक अध्यापक बन गए। उनके दो बच्चे हैं। पत्नी रागिनी गौड़ का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी के अनुसार कोरांव के रहने वाले बाबा आदिवासी नाम के एक व्यक्ति ने सुनील से दो लाख रुपये लिए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह पैसा वापस नहीं कर रहा था। इसको लेकर सुनील का उससे विवाद चल रहा था।
बाबा ने बृहस्पतिवार को पैसा वापस करने के लिए बुलाया था, लेकिन सुनील वापस नहीं आए और उनकी लाश नहर में मिली। परिजनों ने बाबा पर ही हत्या का शक जाहिर किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शरीर पर कुछ जगह जख्म हैं, जो जलीय जंतुओं के काटने के भी हो सकते हैं। फिलहाल छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
●एसपी बोले- की जा रही है जांच पड़ताल
लापता शिक्षक की बसहरा के ललईकापूरा के समीप नहर में उतराती हुई लाश मिली। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। शिक्षक के हेलमेट को नहर से ही बरामद किया गया है। कई एंगल पर जांच पड़ताल की जा रही है। चेहरे से ब्लड निकल रहा था। – रवि कुमार गुप्ता एसीपी मेजा।
●शिक्षक के छोटे भाई ने दी तहरीर
छोटे भाई सुशील गौड़ ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार को कोरांव थाना क्षेत्र के नेवादा (पथरा) के अमर बहादुर उर्फ बाबा के बुलाने पर शिक्षक सुनील गौड़ बाइक से उसके घर गए थे। लेकिन, शाम तक वापस नहीं लौटे और उनका फोन भी बंद हो गया। रात में परिजन अमर बहादुर के घर गए तो उसने बताया कि वह घर आए थे लेकिन यहां से निकलने के बाद कहां गए जानकारी नहीं है। उसके बाद छोटे भाई ने कोरांव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।