विधानसभा आम चुनाव 2024:मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की गारंटी दी जाए – पूना विभाग के आयुक्त डाॅ. चंद्रकांत पुलकुंदवार
विधानसभा आम चुनाव 2024 के अनुरूप जिले में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं पारदर्शी वातावरण में चुनाव संपन्न कराने हेतु नियुक्त सभी तंत्र मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। पूना विभाग के आयुक्त डाॅ. चंद्रकांत पुलकुंदवार ने निर्देश दिया है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता के साथ-साथ मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। चंद्रकांत पुलकुंदवार ने आज यहां दी। वे समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित सभी नोडल पदाधिकारियों की कार्य निष्पादन समीक्षा बैठक में अध्यक्ष पद से बोल रहे थे. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. राजा दयानिधि, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तृप्ति धोडमिसे, पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर ज्योति पाटिल, उपजिला चुनाव अधिकारी नीता शिंदे, राज्य उत्पाद विभाग के एस पी प्रदीप पोटे और चुनाव कार्य के लिए नियुक्त सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।पुणे विभाग आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंदवार ने कहा, जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध प्रयास किये जाने चाहिए. स्कूली प्रतियोगिताएं आयोजित करें. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सहायता के लिए आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की मदद ली जाए। उन्होंने कहा कि। यह सुनिश्चित किया जाए कि मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग सुचारू रूप से चलती रहे। सीवीजेल पर प्राप्त शिकायतों का तुरंत जवाब दिया जाना चाहिए। इनका निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। पुणे संभागीय आयुक्त डॉ. चंद्रकांत पुलकुंदवार ने कहा, मतदान केंद्रों पर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, विकलांग मतदाताओं और अन्य मतदाताओं के लिए श्री. भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा के अनुरूप न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। विकलांगों के लिए रैंप, व्हीलचेयर सुविधाएं, पीने का पानी, आश्रय शेड, स्वच्छ शौचालय, कुर्सियां आदि जैसी सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अधिकारियों द्वारा प्रत्येक चुनाव निर्णय की योजना बनाई जानी चाहिए। इस समय कलेक्टर डाॅ. राजा दयानिधि ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से चुनाव तैयारी और चुनाव प्रशासन तैयारियों की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने कानून व्यवस्था पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी. संभागायुक्त श्री. पुलकुंदवार का स्वागत कलेक्टर डाॅ. राजा दयानिधि द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन नीता शिंदे ने किया। संभागायुक्त श्री से मुलाकात के पूर्व आचार संहिता कक्ष, शिकायत निवारण कक्ष, मीडिया कक्ष का अवलोकन किया। पुलकुंदवार ने आचार संहिता कक्ष, शिकायत निवारण कक्ष और मीडिया कक्ष का दौरा किया और कामकाज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आचार संहिता सेल के नोडल अधिकारी व रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर ज्योति पाटिल, शिकायत निवारण सेल के नोडल अधिकारी व जिला उप रजिस्ट्रार मंगेश सुरवसे तथा मीडिया सेल के नोडल अधिकारी संप्रदा बिडकर ने संबंधित सेल की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी.