महाराष्ट्र की भांति मध्यप्रदेश में भी गोमाता को राज्यमाता के पद पर स्थापित करें मोहन यादव सरकार – श्री महंत डॉ रामेश्वर दास जी महाराज उज्जैन
सुसनेर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा मध्य प्रदेश के निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में भारतीय नूतन संवत 2081 से घोषित गो रक्षा वर्ष के तहत जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ ननोरा, श्यामपुरा, सेमली व सालरिया ग्राम पंचायत की सीमा पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्थापित एवं श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 212 वे दिवस पर श्रोताओं को संबोधित करते हुए स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती महाराज ने बताया केशव नन्दी बाबा की सगाई समारोह में पधारे संतो का आभार प्रकट करते हुए बताया कि हमारी ऋषि परंपरा हमेशा से गोमाता की रक्षक रही है और अनेक ऋषि संतो ने तो गोमाता की रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति दी है और भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में धर्म स्वरूपा केशव नन्दी बाबा के सगाई समारोह का कार्यक्रम का यह उत्सव एक अनूठा आयोजन है और यह आयोजन सनातन समाज के लिए एक शुभ संकेत है क्योंकि धर्म स्वरूप नन्दी बाबा भगवान शंकर को सबसे प्रिय है और इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आपने भारत के अनेक मंदिरों में देखने को मिला होगा की भारत के हर शिव मंदिर में शिव पंचायत के पांचों देवता नहीं होंगे लेकिन भगवान शंकर के सामने उनका प्रिय नंदी बाबा अवश्य बिराज रहें होंगे और मालवा की पुण्य भूमि में यह महोत्सव गायमाता को राष्ट्रमाता के पदस्थापन के लिए एक नींव का कार्य करेगा ।
विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में आयोजित संत सम्मेलन में संत परमहंस पूज्य प्रज्ञानंद जी महाराज पुरी वालेसंत श्री मुनि शरण दास जी महाराज,: श्री महंत डॉ रामेश्वर दास जी महाराज उज्जैन,: श्री महंत महेश दास जी महाराज ओंकारेश्वर, महंत श्री ज्ञानदास जी महाराज दादू आश्रम उज्जैन, संत श्री राम जी राम महाराज प्रतापगढ़, संत श्री लक्ष्यानन्द महाराज नीमच आदि संतो ने हर्ष जताया कि गो अभयारण्य में गोमाताओं की जो मातृत्त्वभाव से जो सेवा हो रही है उसको देखकर कहा कि आज हमें गोलोक का अनुभव हो रहा है । साथ ही सभी संतो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गोमाता को राष्ट्रमाता के पद पर स्थापित करें भारत सरकार साथ ही मध्यप्रदेश के गोसेवक मुख्यमंत्री से मांग कि की आप भगवान कृष्ण के कुल यदुवंश से आते हों इसलिए आप महाराष्ट्र की भांति मध्यप्रदेश में भी गोमाता को राज्यमाता के पद पर स्थापित करें।
एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महोत्सव के 212 दिवस पर विश्व के प्रथम गो अभयारण्य में गोबर पीठ पर विराजित आराधना मैया के युवा वत्स केशव नन्दी बाबा की सुरभि, नंदिनी ,कालिंदी ,और रुक्मणी के साथ सेंकड़ों संतों के सानिध्य में वेदपाठी विद्वानो द्वारा मंत्रोचार के साथ सगाई समारोह संपन्न हुआ
गोनवरात्रि के पंचम दिवस पर आयोजित सन्त सम्मेलन में परमहंस पूज्य प्रज्ञानानंद जी महाराज, स्वामी महेशानंद जी महाराजजी पुरी,ओम प्रकाश जी दण्डी स्वामी जी वाना आश्रम,पूज्य योगेश दास जी सुरभि शक्तिपीठ गांधीनगर गुजरात , पूज्य उद्धव दास जी महाराज सीहोर,पूज्य आकर्षण दास जी महाराज ,सहित अनेक पूज्य संतो का सानिध्य मिला ।उज्जैन मंडल एवं ओंकारेश्वर मंडल के पूज्य संत महंत श्री डॉक्टर रामेश्वर दास महाराज अध्यक्ष,महंत श्री मुनी शरण दास जी महाराज रामानंद आश्रम,महंत श्री सेवागिरी जी महाराज अखाड़ा,महंत श्री राजेश्वर गिरी जी महाराज, महंत श्री महेंद्र सिंह ऋषि पुरी जी,महंत श्री विद्या भारती जी ,महंत श्री दिग्विजय दास जी महाराज बड़ा मंदिर,महंत श्री विशाल दास जी महाराज, महंत श्री ज्ञान दास जी महाराज जी ,महंत श्री रामेश्वरानंद जी महाराज.महंत श्री रामसेवक दास जीएवं ओंकारेश्वर मंडल के पूज्य संत, मंहत साध्वी सुधर्मानन्द सरस्वती,साध्वी मंगला देवी सरस्वती,साध्वी मिरा पुरी,साध्वी शांती गिरी,साध्वी गितागिरी,साध्वी सावित्री पुरी,साध्वी सागर सरस्वती
,साधवी रामा बाई सरस्वती,मंहत श्री संभू तीर्था नन्द तीर्थ महाराज
*श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित
श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा
में नवनिर्मित
*पथमेड़ा गहन चिकित्सा इकाई *
का गवार्पण परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तरामनाय ज्योतिष पीठाधीश्वर बद्रिकाश्रम हिमालय जगद्घुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज महाराज 07 नवम्बर को दिल्ली से भवानीमंडी रेलवे स्टेशन से उतरकर भवानीमंडी से सड़क मार्ग से पिड़ावा होते हुए गो अभयारण्य प्रातः 07 बजे विश्व के प्रथम गो अभयारण्य पधारेंगे*
*212 वे दिवस पर चुनरीयात्रा अमेरिका एवं से *
एक वर्षीय गोकृपा कथा के 212 वें दिवस पर चुनरी यात्रा अमेरिका के केलीफोर्निया के सोनल आनन्द माहेश्वरी परिवार जो सुसनेर निवासी श्री गोविन्द किरण बांगड़ के बेटी एवं दामाद है उन्होंने सम्पूर्ण विश्व के जन कल्याण के लिए गाजे बाजे के साथ भगवती गोमाता के लिए 56 भोग एवं चुनरी लेकर पधारे और कथा मंच पर विराजित भगवती गोमाता को चुनरी ओढ़ाई एवं गोमाता का पूजन कर स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा एवं गोष्ठ में गोसेवा करके सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया।
चित्र 1 : गोकथा सुनाते स्वामी गोपालानंद सरस्वती।
चित्र 2 : गोकथा में उपस्थित गौभक्त।
चित्र 3,4 : गोकथा में गोमाता को चुनड़ ओढाते गोभक्त ।
चित्र 5,6 : चुनरी यात्रा में आए गोभक्तो को सम्मानित करते महोत्सव के कार्यकर्ता
चित्र 7 : गो पुष्टि पूजन करते गो भक्त ।
चित्र 8 : गोमाता के लिए चुनड़ लाते गोभक्त ।
चित्र 9: केशव नन्दी बाबा सगाई समारोह ।