जिला में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 11 तक रहेगा जारी
पलवल-4 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला में क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर डीडीपीओ उपमा अरोड़ा ने कहा कि सभी सरपंच पंचायतों को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में सहयोग करें ताकि जिला पलवल की अधिक से अधिक पंचायतों का राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन हो सके। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 नवंबर तक जारी रहेगा, जिसके तहत जिला के सभी खंडों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 नवंबर को खंड हसनपुर, 6 नवंबर को खंड हथीन, 7 नवंबर को खंड होडल, 8 नवंबर को खंड पलवल तथा 11 नवंबर को खंड पृथला के सरपंच, ग्राम सचिव, कनिष्ठ अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।सरपंच अपनी पंचायत में सफाई व्यवस्था ठीक से कराए, ठोस कचरा प्रबंधन करें, तरल कचरा प्रबंधन करें, सभी घरों में, सामुदायिक संस्थानो में शौचालय प्रबंधन हो आदि कार्य करके अपनी पंचायत को मॉडल पंचायत बना सकते हैं। हरियाणा प्रशिक्षण संस्थान से अजब सिंह, नरेंद्र कुमार ने विस्तार से पंचायतों को मांडल पंचायत बनाने के बारे बताया। इस अवसर पर बडोली खंड के कनिष्ठ अभियंता पंचायती राज, ग्राम सचिव, सरपंच, पंच, स्वच्छ भारत मिशन स्टाफ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आदि मौजूद रहे।