कोहरे से बचाव के लिए रिफ्लेक्टर टेप ज़रूर लगाए – उपायुक्त
पलवल -3 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
उपायुक्त डॉ हरीश वशिष्ठ के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण पलवल डीटीओ जितेंद्र कुमार के निर्देशअनुसार मोटर व्हीकल एक्ट 2019 जागरूकता अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस पलवल, स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन (रजि.) की टीम ने आज पलवल आगरा चौक पर सड़क सुरक्षा जागरूक अभियान चलाया गया। यहाँ स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवन्द्र सिंह सैनी ने ट्रैफ़िक पुलिस के साथ ई रिक्शा , साईकिल व अन्य वाहनों पर कोहरे से बचाव के लिए रिफ़्लेक्टर टेप लगाई और ई रिक्शा चालको को अपनी हाई सिक्योरिटी प्लेट जल्द से जल्द लगवाने के बारे में बताया । रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने यहाँ खड़े ज़मेटो कंपनी के दुपहिया वाहन चालकों को समझाया के आप उल्टी दिशा में अपने-अपने वाहन बिल्कुल ना चलाएं और रात में ध्यान से वाहन सड़क पर चलाए। कई बार जल्दी खाना पहुँचाने के चक्कर में जल्द बाजी में सड़क नियम तोड़ देतें हैं और दुर्घटना का शिकार हो जातें हैं जून 2021 से नक़ली हेलमेट लगाने व बेचने पर भी जुर्माना है इसलिए हमेशा ईएसआई मार्क हेलमेट पहनें दुपहिया वाहन चालको को अपने अपने हेलमेट की सेफ़्टी बेल्ट लगाने के बारे में बड़ी जानकारी दी । अक्सर जल्द बाज़ी में हेलमेट की बेल्ट नहीं लगाते और सड़क पर कोई झटका लगने से हेलमेट दूर गिर जाता है जिसका सुरक्षा का कोई फ़ायदा नहीं इसलिए हमेशा हेलमेट की बेल्ट ज़रूर लगाए, दुपहिया पर साईड शीशे ज़रूर लगाए वरना आपका चालान कट सकता है दुपहिया पर दोनों सवारियाँ हेलमेट लगाना ज़रूरी है प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल पर भी जुर्माना है इसलिए हमेशा सड़क नियम अपनाए। शहर में अधिकतर लोग उल्टी दिशा में वाहन चलाते पाए गए जो दुर्घटना का मुख्य कारण है जल्द ही सड़क सुरक्षा जागरूकताओं से लोगों को समझाया जाएगा
हेलमेट पुलिस को देखकर नहीं अपने परिवार को देखकर लगाए ।
आज इस जागरूकता अभियान में ट्रैफ़िक पुलिस जीत सिंह , व साथी महेंद्र , गजराज, हेमंत एवम् रॉड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से डॉ जितेंद्र , बिजेंद्र सैनी, राकेश सैनी व रतन सिंह एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह एवं अन्य मोजूद रहें।