संवादाता –इंद्रपाल सिंह
कोटपुतली बहरोड़ राजस्थान
दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, प्रागपुरा थाना क्षेत्र के सुजातनगर का मामला, एक साल पहले हुई थी शादी
प्रागपुरा थाना पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता सेडुराम पुत्र पालाराम यादव निवासी ककराना – मांजूकोट थाना प्रागपुरा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया मेरी पुत्री साक्षी यादव का आज से करीब 01 वर्ष पहले नवम्बर 2023 में ग्राम सुजातनगर की ढाणी काली कोठी निवासी अंकित पुत्र कैलाश चन्द यादव से शादी हुई थी। शादी में सोने-चांदी के जेवरात व नगदी सहित अन्य सामान भी दिया गया। शादी के कुछ दिनों बाद अंकित व उसके पिता कैलाश चन्द व माता भगवती देवी दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने साक्षी को मानसिक व शारिरीक प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मृतका के पिता सेडुराम ने बताया कि बुधवार 30 अक्टूम्बर दीपावली पर मेरा बेटा प्रवीण उसके ससुराल सांयकाल मिलने घर पहुंचा तो बेटी ने उस पर किये जा रहे लगातार शारिरीक व मानसिक प्रताड़ना के बारे में बताया। जिस पर बेटे प्रवीण ने उसके सास – ससुर व पति अंकित को समझाने का प्रयास किया। जिस पर वो लोग मारपीट करने पर उतारु हो गए और सुबह उसकी लाश ले जाने की धमकी दी। उन्होंने बताया की अगले दिन सुबह 05 बजे बेटे प्रवीण को पुलिस के द्वारा मेरी बेटी साक्षी की डेड बाडी कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल की मोर्चरी में होने की सूचना मिली। आरोप है की मृतका की हत्या हुई है। मृतका के परिजनों का कहना है की मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके पिता को सौंप दिया। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।