न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
धौलपुर में यह विषय नहीं लिया, दो छात्रों ने कहा- हम पेपर नहीं दे सकते ।
धौलपुर । धौलपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई। लेकिन पहले दिन जिले में बनाए 87 केन्द्रों पर किसी विद्यार्थी की परीक्षा नहीं थी। शुक्रवार को जिले में तीन परीक्षार्थी का पेपर है। जिसमें से दो विद्यार्थियों ने अजमेर बोर्ड को पत्र लिखकर परीक्षा देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि स्कूल की ओर से गलत विषय चुन दिया गया है। जो उन्होंने लिया ही नहीं। जिस पर वह पेपर नहीं दे सकते। अब शुक्रवार को केवल एक छात्रा ही संबंधित विषय की परीक्षा में शामिल होगी। उधर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। इस बार जिले में 38 हजार 957 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बैठने के प्रवेश पत्र जारी किए गए है। इसमें से 12वीं में 15 हजार 843 परीक्षार्थी तथा 10वीं में 23 हजार 114 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे। 12वीं की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है।
जबकि 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होगी। पहले पेपर में कोई जिले में विद्यार्थी नहीं था। इसके साथ ही शुक्रवार को तीन विद्यार्थियों का पेपर है, लेकिन इसमें से दो विद्यार्थियों ने पब्लिक एडमिनिस्टे्रशन (लोक प्रशासन) का पेपर देने से मना कर दिया है। विद्यार्थियों ने पत्र लिखकर बताया कि विद्यालय संस्थान की ओर से गलत विषय का चयन कर दिया गया था। उन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय को नहीं चुना था। इसलिए वह इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। दोनों ही विद्यार्थियों ने बोर्ड पर पत्र लिखकर जानकारी दी है। दोनों ही विद्यार्थी राजाखेड़ा क्षेत्र के हैं। उन्होंने निजी विद्यालय में प्रवेश लिया था। जबकि धौलपुर शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना में एक छात्रा इस परीक्षा में शामिल होगी। जिसके लिए बोर्ड परीक्षा की सभी निगरानी टीम तैनात रहेगी।
एक घंटे पहले पहुंचेगा केन्द्र पर पेपर
बोर्ड परीक्षा को लेकर इस बार राज्य सरकार सख्त है। वह परीक्षा पेपर लीक के मामले में कड़ी सुरक्षा में इस बार परीक्षा का आयोजन करा रही है। जिले में सभी केन्द्रों पर इस बार कड़ी निगरानी रहेंगी। बोर्ड की होने वाली परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस के थाने से एक घंटे पहले पेपर केन्द्र पर भेजा जाएगा। वह भी कड़ी निगरानी के बीच जिससे बोर्ड परीक्षा शांति से शुरू हो सके। बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा कड़ी निगरानी में शुरू कराई जाएगी। शुक्रवार को तीन विद्यार्थी पेपर देने आने थे। जिसमें से दो छात्रों का गलत विषय का चयन होने को लेकर पत्र लिखा है। एक छात्रा इस परीक्षा में शामिल होगी।