दौलत राम शर्मा व्यूरो चीफ
करौली राजस्थान
हिंडौन सिटी के वर्धमान नगर से
,, वर्धमान नगर के साथ सौतेला व्यवहार हिंडौन नगर परिषद के द्वारा,,
करौली के एक उपजिला हिंडौन सिटी मे वर्धमान नगर नाम की एक कॉलोनी है जिसमे 1 से 6 वार्ड तक छह वार्डो मे लगभग 3 हजार घर है जिनमे से अधिकांश ने 10 वर्षो का हाउस टैक्स नगर परिषद क़ो दिया है पट्टे औऱ रजिस्ट्री वाले मकान है लेकिन आज तक भी यहाँ के वासी पानी टेंकरों से भरवा कर मोल खरीद कर पीते है अंडर पास की सुबिधा अभाव से पीड़ित यहाँ के वासी तीन किमी का चक्कर खाकर बाजार या बस स्टैंड जातें है
आज तक तो केवल गंदगी के ढेर थे लेकिन अब रोड लाइट भी नहीं जलती है वर्धमान नगर मे अधिकांश रोशन लाइट ख़राब है जो खिलोनो की तरह लट्टो पर टंगी है दीपोत्सव के शुभ त्यौहार पर भी देखो किस कदर अंधेरा है लोग आज भी रात मे टोर्च लेकर आवागमन करते है