जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व महर्षि पतंजलि योग संस्थान, पलवल के संयुक्त तत्वाधान में 40वी॑ राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन
पलवल-30 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन व महर्षि पतंजलि योग संस्थान, पलवल के संयुक्त तत्वाधान में 40वी॑ राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन योगाचार्य गुरमेश सिंह के सानिध्य में एस.एन.डी. पब्लिक स्कूल,पलवल के प्रांगण में शुभारंभ हुई जिसका उद्घाटन सतवीर पटेल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला पलवल के प्रधान ने किया तथा अध्यक्षता सतीश कौशिक ने की, विशिष्ट अतिथि रविदत्त शर्मा व राजेंद्र राणा रहें।
समापन समारोह में पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि गौरव गौतम खेल मंत्री हरियाणा सरकार तथा अध्यक्षता बुधराम डागर स्कूल सोसायटी अध्यक्ष ने की तथा विशिष्ट अतिथि राजेश सरपंच सोलडा रहे। मंच संचालन चंद्रपाल माहोर ने किया। प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ योगी का खिताब महेश योगी विजेता व अभिषेक उपविजेता रहा, इसी प्रकार लड़कीयों में कनिका विजेता तथा पूजा उपविजेता रही।
उत्कृष्ट योग प्रदर्शन के लिए कुमारी विधि को विशेष कप से सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका लक्ष्मण सिंह देशवाल, प्रशांत योगी, भगत सिंह, मनोज सहरावत, राजबाला, तनु तोमर, तान्या तोमर, नीरज, राजेश ने निभाई। बाकी परिणाम इस प्रकार रहा 5 से 8 वर्ग में प्राची, रिया, अंशिका, कनक 8 से 12 में आरती, प्रिया, युक्ति, सृष्टि 12 से 15 में उदिता, कनिका, तनीषा, किंजल, छवि 15 से 18 में प्राची, ज्योति, संजना, विनीता, ममता 18 से 21 में पूजा, आरती, हिमांशी, शालू 21 से 24 में वंशिका, मनीषा, इसी प्रकार लड़कों की आयु वर्ग में 8 से 12 में दीपक, कार्तिक, भावेश दीपांशु 12 से 15 में महेश, बहादुर देशवाल, अभिनव, हर्ष 15 से 18 में प्रशांत, ध्रुव, आशीष, सचिन 18 से 21 में दुष्यंत, मोहित, विशाल 24 से 30 वर्ग में पवन, दुष्यंत, सोनू विजेता रहे। इस अवसर पर मदन मोहन आर्य, योगराज डागर, जगदेव डागर, देवेंद्र गुप्ता, भक्ति पार्षद, चौधरी नारायण सिंह प्रिंसिपल, श्रीमती सरस्वती व अन्य स्कूल स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहे।