राष्ट्रीय एकता व अखंडता को सुदृढ़ करने के लिए पलवल में 31 को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन : उपायुक्त
-सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर शहर के सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से सुबह शुरू होगी रन फॉर यूनिटी दौड़, राष्ट्रीय एकता की दिलाई जाएगी शपथ-
पलवल-30अक्तूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय एकता दिवस अर्थात 31 अक्तूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पलवल में सुबह सात बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने रन फोर यूनिटी के सफल आयोजन के संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने आयोजन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ शहर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से होगा। रन फॉर यूनिटी में विभिन्न प्रकार की दौड़ सहित सांस्कृतिक गतिविधियां करवाई जाएंगी। दौड़ में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रहेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां व प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनमानस से राष्ट्रीय एकता व अखंडता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही इस रन फॉर यूनिटी में बढ़-चढकऱ भागीदारी करने का आह्वïान किया।
बैठक में एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, शुगर मिल एमडी विशाल, जिला खेल अधिकारी अनिल सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, डीआईओ डीपी कुलश्रेष्ठï सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।