नाट्य परिषद् हर वर्ष रंगमंच से संबंधित उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित करती है। यह वर्ष आठवां वर्ष है और शास्त्रीय गायक पंडित हृषिकेश बोडास और वरिष्ठ साहित्यकार और कवि प्रोफेसर भीमराव धुलुबुलु सहित गणमान्य व्यक्तियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कारों का वितरण 4 नवंबर को सांगली के विष्णुदास भावे नाट्यमंदिर में किया जाएगा। पुरस्कार वितरण के लिए प्रसिद्ध नाटककार अतुल पेठे और साहित्य सम्मेलन की अध्यक्ष तारा भोवलकर उपस्थित रहेंगी। इस वर्ष का काकासाहेब खाडिलकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रोफेसर हृषिकेश बोडास को और आचार्य अत्रे प्रतिभारंग पुरस्कार प्रोफेसर भीमराव धुलुबुलु को दिया जाएगा। जबकि नाना तांडे नाट्यस्वर पुरस्कार विजयराव कुलकर्णी और अरुण पाटिल नाट्य तंत्र पुरस्कार प्रसाद गद्रे को और दिलीप परदेशी नाट्यरंग पुरस्कार अरुण कापसे को दिया जाएगा।मोहन डिंडे को श्रीनिवास शिंदगी चिल्ड्रन थिएटर अवार्ड और नाट्यशुभांगी संस्था, जयसिंहपुर को विशेष सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। किशोर चव्हाण और धनश्री गाडगिल को डॉ. मधु आप्टे कलावंत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी परिषद के अध्यक्ष एवं विलिंग्डन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भास्कर ताम्हणकर ने दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम शाम पांच बजे शुरू होगा, लेकिन कार्यक्रम से पहले विशेष दर्शकों के लिए चुनिंदा नाट्य गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, लेकिन उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पुरस्कार विजेताओं का हौसला बढ़ाने की भी अपील की. उन्होंने आगे कहा कि इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई है जिसमें मैं, अंजलि भिड़े, विशाल कुलकर्णी, प्रशांत गोखले प्रशांत जगताप, अपर्णा गोसावी, सचिन पारेख, श्रीनिवास जरांदीकर, मकरंद कुलकर्णी, रामचन्द्र कोटनिस और कुलदीप देवकुले आदि शामिल हैं। .