Advertisement

सभी देशवासिंयो ग्रामवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई

 

मुकुल सिंह

ओखलकांडा/नैनीताल

 

*01 नवंबर से शुरू होगी क्रिकेट प्रतियोगिता*

 

सामाजिक कार्यकर्ता पंचम सिंह मेवाड़ी ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता “कालाआगर प्रीमियर लीग 2024 सीजन 2” का आगाज 1 नवंबर 2024 से होगा जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा द्वारा किया जायेगा,यह प्रतियोगिता मल्ली गरगड़ी के खालगाड़ा मैदान में आयोजित की जा रही है,जिसके रजिस्ट्रेशन 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुके हैं जो 31 अक्टूबर 2024 तक होने अनिवार्य है जिसमें मैच शुल्क 3300रूपये प्रति टीम होगा एवं पांच सौ रूपये एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन फीस होगी जो करना अति आवश्यक है, पंचम मेवाड़ी ने अपील की कि प्रत्येक टीम अपनी आवश्यक सामग्री किट साथ में लाएं,किसी भी खिलाड़ी को चोट लगने पर कमेटी जिम्मेदार नहीं होगी, एक खिलाड़ी एक टीम से प्रतिभाग कर सकेगा सभी मैच नॉकआउट के आधार पर खेले जाएंगे, प्रत्येक मैच बारह ओवर का होगा, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विजेता टीम को तेईस हजार रुपए पुरस्कार और ट्राफी,उपविजेता टीम को ग्यारह हजार रूपए पुरस्कार और ट्राफी,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को ग्यारह सौ रूपये एवं आकर्षण ट्रॉफी दी जाएगी।प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा।विजेता व उपविजेता टीम को टी-शर्ट दी जायेगी।मैच का स्कोर ऑनलाईन वेबसाईट Cricheroes पर देखा जा सकता है,विजेता व उपवविजेता टीम को आकर्षण ईनाम दिया जाएगा । इस प्रतियोगिता के आयोजक मेवाड़ी ब्रदर्स एवं यूथ क्लब कालाआगर हैं।मुख्य आयोजक सुभाष, महेश, हरीश,लक्की और करन बिष्ट होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!