Advertisement

मुकेश अंबानी को आरबीआई ने दिया दिवाली गिफ्ट, जियो पेमेंट को मिला ये लाइसेंस

मुकेश अंबानी को आरबीआई ने दिया दिवाली गिफ्ट, जियो पेमेंट को मिला ये लाइसेंस

संवाददाता विशाल लील की रिपोर्ट

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी को दिवाली से पहले एक शानदार तोहफा मिला है. ये सौगात उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से मिली है. मंगलवार को आरबीआई ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की सब्सिडियरी जियो पेमेंट सॉल्युशंस लिमिटेड को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम करने की रजामंदी दे दी. ‘जियो पे’ जैसी सर्विस चलाने वाली ये कंपनी अब देशभर में पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर काम कर सकेगी.


मौजूदा समय में देश के अंदर डिजिटल पेमेंट सेक्टर में गूगल पे और फोनपे का दबदबा है. ये डिजिटल पेमेंट सेगमेंट के 60 प्रतिशत से अधिक ट्रांजेक्शन को हैंडल करते हैं. इसलिए आरबीआई और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) भी इस समय देश में नई थर्ड पार्टी एप्स को पेमेंट के लाइसेंस दे रही है. इसमें जोमैटो, क्रेड इत्यादि शामिल हैं.

जियो पेमेंट बनेगी एग्रीगेटर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेस ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि आरबीआई से उसे पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस मिल गया है. ये 28 अक्टूबर 2024 से ही प्रभावी हो गया है. पेमेंट एंड सैटलमेंट सिस्टम्स एक्ट-2007 की धारा-7 के तहत जियो पेमेंट सॉल्युशंस अब खुद से डिजिटल ट्रांजेक्शंस को मैनेज कर पाएगी.

कंपनी को मिले इस लाइसेंस का असर जियो फाइनेंशियल सर्विसेस के शेयर पर भी देखने को मिला है. मंगलवार को कंपनी के शेयर में 1.45 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया और ये 321 रुपए से ऊपर के भाव पर ट्रेड हो रहा है.

पेटीएम की जगह लेगा जियो पेमेंट बैंक?
पिछले साल आरबीआई ने पेटीएम की पेटीएम पेमेंट्स बैंक सर्विस पर नए ग्राहकों को ऑनबोर्ड करने पर बैन लगा दिया था. तब से मार्केट में पेमेंट बैंक के लेवल पर एक खाली स्पेस पड़ा हुआ है. पेटीएम अभी भी इस कार्रवाई से उपजे संकट का सामना कर रहा है. ऐसे में अब जियो के पास डिजिटल फाइनेंस सर्विस मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का मौका होगा.

जियो पेमेंट्स बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेस का ही हिस्सा है. मौजूदा समय में ये बैंक लोगों को डिजिटल सेविंग अकाउंट की सुविधा देता है. इसके लिए बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग किया जाता है. वहीं लोगों को एक फिजिकल डेबिट कार्ड जारी किया जाता है. इसके 15 लाख एक्टिव ग्राहक हैं. जियो फाइनेंशियल सर्विस की कोशिश आने वाले दिनों फुल बैंकिंग सर्विस पर जाने की है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!