आयुष विभाग पलवल ने किया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन
-गांव अहरवां में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर मनाया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस-
पलवल-29 अक्तूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
महानिदेशक आयुष विभाग, हरियाणा डॉ. अंशज सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और जिला आयुष अधिकारी डॉ. संजीव कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को आयुष विभाग द्वारा जिला के गांव अहरवां में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच प्रेमराज, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. संजीव कुमार, वयोवृद्ध सुखीराम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. प्रियंका रानी, डॉ. हमीदुल्लाह, डॉ. सूरजभान ने भगवान धनवंतरि के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। सरपंच प्रेमराज ने कहा कि आयुर्वेद व योग को सभी लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए अपनाना चाहिए। आज के व्यस्त, भागदौड़ व तनाव भरे जीवन में यह सभी के लिए लाभकारी हैं। विश्व भर के लोग मोटे अनाज एवं जैविक कृषि उत्पादों को अपनी जीवनशैली में शामिल कर रहे हैं। नौवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस की थीम ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार’ हैं। डॉ. इरफान, डॉ. सोनिया, डॉ. गुलफाम, डॉ. सुमाइला अंजुम, डॉ. पुरेंद्र चौहान ने चिकित्सीय परामर्श दिया। कैंप में 390 लोगों को दवा वितरित की गई। दवा वितरण में कृष्ण कुमार, रविशंकर, रफीक अहमद, अमित, सुनील, विनोद व ओमपाल ने योगदान दिया। आयुष योग सहायक ज्ञान चंद, कृष्ण कुमार, अभयपाल रावत धीरज, नेहा रानी, नेहा कौशिक, अनिल व मुनफेज ने लोगों को योग करवाया। डॉ. कुलदीप प्रसाद व डॉ. इरफान ने आयुर्वेदिक दिनचर्या एवं आयुर्वेद दिवस पर व्याख्यान दिया। डॉ. आशु ने औषधि दवाओं की प्रदर्शनी लगाई।
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए व्यक्तव्य का सीधा प्रसारण भी राजकीय औषधालयों में दिखाने के साथ राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन भी किया गया। लोगों को आहार के नियमों तथा ऋतु चर्या के बारे में भी जागरूक किया गया।