सत्यार्थ न्यूज ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सुसनेर, सोयत कला
ॐ卐 श्रीगणेशाय नमः 卐ॐ
आप सभी को श्रीदीपावली के पाँच दिनों की शुभकामनाएँ
श्रीमहाकाल पंचांग उज्जैन के आधार पर
धनतेरस
धन तेरस श्रीकुबेर श्रीलक्ष्मी श्रीधन्वन्तरि पूजन मुहूर्त
दिनांक 29 अक्टूबर 2024 मंगलवार
दिन चर चौघड़िया 9 बजकर 21 मिनिट से 10 बजकर 46 मिनिट तक ।
दिन लाभ चौघड़िया 10 बजकर 47 मिनिट से अभिजित दोपहर 12 बजकर 10 मिनिट तक ।
दिन अमृत चौघड़िया दोपहर 12 बजकर 11 मिनिट से 1 बजकर 35 मिनिट तक ।
रात लाभ चौघड़िया 7 बजकर 25 मिनिट से 8 बजकर 59 मिनिट तक ।
रात शुभ चौघड़िया 10 बजकर 35 मिनिट से निशीथ महानिशाकाल 12 बजकर 11 मिनिट तक ।
श्रीपितृ पूजन रातीजोगा
30 अक्टूबर 2024 बुधवार को रात में रातीजोगा का दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीपितृदेव पूजन तर्पण धूप नैवेद्य लगा देवे ।
श्रीलक्ष्मीपूजा से पहले श्रीपितृ पूजा अनर्क रुप चौदस छोटी श्रीदीपावली
दिनांक 31 अक्टूबर 2024 गुरुवार
ब्रह्ममुहुर्त में अभ्यंग स्नान करने से नर्क नही जाता ।
श्रीगौमाता को स्नान करावे ।
छोटी श्रीदीपावली रुप चौदस अनर्क चौदस बड़गिया चौदस की शुभकामनाएँ
पूर्वान्ह कुतपमुहूर्त 11 बजे से 12 बजे तक में श्रीपितृदेव पूजन तर्पण धूप दीप नैवेद्य लगा बालकों को भोजन करावे ।
श्रीदीपावली
श्रीमहाकाल मंदिर में 31अक्टूबर को दीपावली मना रहे हैं ।
दिनांक 31अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजकर 56 मिनिट से श्रीदीपावली अमावस्या आ गयी जो श्रीदीपावली महापर्व रातभर व्यापिनी प्रदोष काल व्यापिनी एवं निशीथ महानिशाकाल व्यापिनी तथा महानिशाकाल बाद स्वाति नक्षत्र व्यापिनी प्रतिपदा से मुक्त हैं ।
श्रीदीपावली को बच्चे बूढ़े को छोड़कर सभी सदस्य दिन में फलाहार कर श्रीलक्ष्मी पूजन बाद भोजन करे ।
श्रीगोपालसहस्रनाम कार्तिक्यां सम्पठेद्रात्रो शतमष्टोत्तर क्रमात् ।फलश्रुति के अनुसार कार्तिक मास की श्रीदीपावली की रात्रि में 108 श्रीगोपालसहस्रनाम का पाठ स्वयं करे अथवा किसी वैदिक विद्वान आचार्य से अपने घर कार्यालय दुकान आदि में पाठ करावे और असीमित श्रीमहालक्ष्मी को प्राप्त करे पाठ के बाद आचार्य को दक्षिणा देवे ।
श्रीदीपावली श्रीमहालक्ष्मी श्रीगौमाता पूजन मुहूर्त
दिन अपरान्ह शुभ चौघड़िया 4 बजकर 22 मिनिट से 5 बजकर 46 मिनिट तक ।
सन्ध्या मुख्य प्रदोष काल अमृत चौघड़िया वृषभ स्थिर लग्न 5 बजकर 46 मिनिट से 7 बजकर 22 मिनिट तक ।
रात चर चौघड़िया वृषभ स्थिर लग्न 7 बजकर 23 मिनिट से 8 बजकर 58 मिनिट तक ।
रात निशीथ महानिशाकाल लाभ चौघड़िया 12 बजकर 10 मिनिट से 1 बजकर 46 मिनिट तक ।
रात सिंह स्थिर लग्न 1 बजकर 15 मिनिट से 3 बजकर 26 मिनिट तक ।
शुभ श्रीदीपावली
स्नान दान अमावस्या
दिनांक 1 नवम्बर 2024 शुक्रवार स्नान दान अमावस्या ।
सुहाग पड़वा
दिनांक 2 नवम्बर 2024 शनिवार सुहाग पड़वा
ब्रह्ममुहुर्त में महिलाएँ करवाँ अष्टमी के आठों करवाँ के जल से अभ्यंग स्नान कर सुहाग का चूड़ा बिछियाँ पहने तथा पुरुष दीवारो पर यंत्र बनावे एवं भगवान का नाम लिखे श्रीदेवनारायण की पूजन करे । दिन में भैस आदि की पूजन कर हीड़ गावे रात में बैलों का दिवाला बाँध कर बैलों की सामूहिक पूजन कर हीड़ गावे । दिन में श्री श्रीनाथजी को 56 भोग लगावे तथा सभी प्रकार की सब्जी बना नैवेद्य लगावे ।
श्रीगोवर्धन अन्नकूट श्रीदेवनारायण चालर बैल भैंस आदि पूजन मुहूर्त
दिन प्रातः शुभ चौघड़िया 7 बजकर 58 मिनिट से 9 बजकर 22 मिनिट तक ।
दिन दोपहर चर चौघड़िया अभिजित 12 बजकर 10 मिनिट से 1 बजकर 34 मिनिट तक ।
दिन लाभ चौघड़िया 1 बजकर 35 मिनिट से 2 बजकर 59 मिनिट तक ।
दिन अमृत चौघड़िया 3 बजे 4 बजकर 25 मिनिट तक ।
रात सन्ध्या प्रदोष काल लाभ चौघड़िया 5 बजकर 48 मिनिट से 7 बजकर 23 मिनिट तक ।
रात शुभ चौघड़िया 9 बजे से 10 बजकर 35 मिनिट तक ।
रात अमृत चौघड़िया 10 बजकर 36 मिनिट से निशीथ महानिशाकाल 12 बजकर 11 मिनिट तक ।
श्रीदवात पूजन
दिनांक 3 नवम्बर 2024 रविवार
श्रीकलम श्रीदवात श्रीचित्रगुप्त पूजन कर बहिन के घर भोजन करे भाई बहिन श्रीयमुना में स्नान करे ।
श्रीकलम दवात श्रीचित्रगुप्त पूजन
दिन लाभ चौघड़िया 9 बजकर 22 मिनिट से 10 बजकर 46 मिनिट तक ।
दिन अमृत चौघड़िया 10 बजकर 47 मिनिट से अभिजित 12 बजकर 10 मिनिट तक ।
दिन शुभ चौघड़िया अपरान्ह 1 बजकर 34 मिनिट से 2 बजकर 58 मिनिट तक ।
उपरोक्त सभी मुहूर्त में कालराहु के समय को छोड़कर शोधित किया हैं ।
श्रीदीपावली के पाँचो दिन के त्योहार अपनी अपनी कुल परम्परानुसार मनावे ।
जय श्रीमहाकाल
पंडित विजय शर्मा
कर्मकांड व ज्योतिष
9575429850