शहीद स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस श्रृंखला अंतर्गत पुलिस कर्मचारियों की आंखों की जांच के लिए लगाया विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर।
पलवल-28 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
पलवल पुलिस के जवानों को ‘चुस्त तंदुरुस्त व रोगमुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से शहीद स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस श्रृंखला कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिसकर्मियों की आंख जांच के लिए एक विशेष हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन जिला पुलिस लाइन के जीओ मैस में किया गया। जिसका शुभारंभ डीएसपी हेडक्वार्टर पलवल श्री शाकिर हुसैन ने किया। विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर में सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ़ आई हॉस्पिटल पलवल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की आंख की जांच की गई। विशेष रूप से आयोजित जांच शिविर में करीब 80 पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की गई। जांच शिविर में जांच के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आंखों को स्वस्थ रखने के लिए एवम स्वास्थ्य से संबंधित अनेक तरह के टिप्स भी बतलाएं गए।
जानकारी देते हुए वेलफेयर इंस्पेक्टर श्री जगबीर सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार “शहीद स्मृति एवं पुलिस झंडा दिवस”के उपलक्ष में पलवल पुलिस द्वारा दिनांक 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पलवल जिले के गांव गुदराना निवासी ईएचसी बाबूराम वा उटावड़ निवासी सिपाही उमर मोहम्मद शहीदों की वीर गाथा संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैैं। जिसमें प्रतिदिन विभिन्न एक्टिविटी जैसे कि साइबर जागरूक, शहीद जवानों को याद करना, खेल खिलाकर, खेल की भावना को प्रोत्साहित करना, इत्यादि शामिल हैं। इसी के चलते आज एसपी पलवल श्री चंद्र मोहन, आईपीएस के दिशा निर्देश अनुसार आयोजित विशेष आंख जांच शिविर के दौरान सेंटर फॉर साइट हॉस्पिटल पलवल के डॉ अमित कुमार के नेतृत्व में विशेषज्ञ की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों व उनके परिजनों की आंख संबंधी जांच की गई। शिविर मे पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ उनके पारिवारिक सदस्यों स्वास्थ्य की जांच भी की गई। लगाए गए हेल्थ चेकअप कैंप का उद्देश्य यही है कि बीमारी की समय पर पहचान हो सके और उसका समय रहते अच्छे से इलाज करवाया जा सके। स्वस्थ रहने के लिए जीवन शैली बदलने, खानपान व रहन सहन का तरीका ठीक करने तथा जहां आवश्यक हो दवाई लेने को कहा गया। इस अवसर पर जिला पुलिस के फार्मासिस्ट कृष्ण कुमार, मार्केटिंग मैनेजर नितिन भाटी, विष्णु कुमार आदि मौजूद रहे।विशेषज्ञ चिकित्सकों का जिला पलवल आकर जवानों के स्वास्थ्य की जांच करने पर आभार व्यक्त किया