गन्ने की खास किस्म की खेती पर किसानों को मिलेगी सब्सिडी : उपायुक्त
-इच्छुक किसान 31 दिसंबर तक आवेदन कर उठा सकते हैं सरकार की योजना का लाभ-
पलवल-28 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सरकार की ओर से प्रदेश में गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा वर्ष 2024-25 में गन्ना तकनीकी मिशन स्कीम के तहत गन्ने की सिफारिश की गई किस्मों की बिजाई करने वाले किसानों को नर्सरी बीज पर अनुदान प्रदान किया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी सहायक गन्ना विकास अधिकारी पलवल व कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in से भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसान का मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। विभिन्न विधियों से गन्ने की बिजाई के प्रदर्शन प्लांट लगाने के इच्छुक किसान कृषि एवं कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट पर 31 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।