अलवर : इब्तिदा संस्था की ओर से संघर्ष,बहाला लोकेशन पर अधिकार सखियों की मासिक मीटिंग गई। गौर तलब है कि इतबिदा संस्था की ओर से संघर्ष बहाला लोकेशन पर अधिकार सखियों की मीटिंग की गई जिसका संचालन लोकेशन कॉर्डिनेटर चंद्रकांत जी ने किया,जिसमे अलग अलग गावों से 32 अधिकार सखियों ने भाग लिया जिसमे अधिकार कार्यक्रम के तहत किए गए 3 साल के कार्यों के अनुभव शेयर किए गए जिसमे समूदाय में सरकारी योजनाओ की जानकारी, गरीब और पात्र परिवारों की 6 साल से अलग अलग प्रकार से मदद की है उन्हे लाभ दिलवाया है समुदाए में अपनी पहचान बनाई है तथा सड़क नाली पानी जैसे मुद्दों पर काम किया है समुदाए के समस्याओं के प्रस्तावो को पंचायतों की ग्राम सभा में लगवाए और महिलाओ की भागीदारी बढ़ी है साथ में मृत्युभोज ओर बालविवाह को लेकर समुदाए को जागरूक किया है।
इस कार्यक्रम से महिलाओ को सरकारी योजनाओ की जानकारी, सरकारी कार्यालयों की जानकारी हुई है और अधिकार सखियों के ओर समुदाय की महिलाओं के व्यवहार ओर जीवन में परिर्वतन हुआ है जो सखियां पंचायत तक नही जाती थी आज वो बेझिझक सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों से अपने हक को लेकर बात कर रही है सखीया अपना काम अब खुद करवाती है और समुदाय को साझा प्रयास करने के लिए प्रेरित कर रही है और साथ में समाज में महिला, पुरूष,बुजुर्ग बच्चो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाकर मदद कर रही है साथ में रोहित बाजाला ने सखियों की आजीविका बढ़ाने के लिए खेती की जानकारी दी और सखियों ने बताया की चाह कार्यक्रम रहे या ना रहे समुदाय में हमेशा जागरुकता और मदद का काम लगातार जारी रखेंगे इस मौके पर इब्तिदा स्टॉफ अनीता, जीतराम, सुभाष चंद और बर्फीना, ओर अधिकार सखी पुष्पा, मिसरो, विमला, जननी रेखा बबीता, कंचन, कविता, सीमा मंजू, पूनम, आदि सभी सखी शामिल रही।