जापान से आया रोजगार का न्यौता लैंग्वेज लेवल पास करने वाले हर विद्यार्थी के सामने रोजगार की पेशकश
पलवल-25 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन ऑफ वेलफेयर सर्विसेज के तत्वावधान में जापानी प्रतिनिधंडल द्वारा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया। काईगो पर आधारित इस सेमिनार में जापानी प्रतिनिधियों ने डिप्लोमा इन जैपनीज को विद्यार्थियों को रोजगार की संभावनाओं से अवगत करवाया। साथ ही जापान से आए
हीरोया यागुची ने विद्यार्थियों को जापान में एल्डर केयर के क्षेत्र में रोजगार की पेशकश भी की। उन्होंने कहा कि लेंग्वेज लेवल की शर्त पूरी करने वाले हर विद्यार्थी का जापान में स्वागत है। विद्यार्थियों के भी जापानी भाषा में अभिवादन कर विदेशी मेहमानों का दिल जीत लिया।
कुलपति डॉ. राज नेहरू ने कहा कि जापानी और भारत के सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराने हैं। दोनों देशों की संस्कृति और उत्सवों में भी समानता है। वहां रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन जापानी भाषा पर पकड़ पहली शर्त है। अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर आर एस राठौड़ ने भी विद्यार्थियों को जैपनीज में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
हीरोया यागुची, को सातो, टामे इगुची और क्योक ताकमोतो सहित कई जापानी मेहमान उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. नकुल, मिर्सिडा कॉन्सम, डॉ. भावना रूपराई सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।