3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले 25 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह का समापन रविवार को, नव निर्वाचित विधायकों एवं मंत्रियों का किया जाएगा नागरिक अभिनन्दन
पलवल-25 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
यहाँ की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा आयोजित 3 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक होने वाले 25 दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह की शृंखला में रविवार 27 अक्टूबर को परिवार एवं दीपावली मिलन एवं समापन समारोह प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक ओमेक्स सिटी फेस-1,पलवल में होगा। इस अवसर महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के दुसरे चरण के निर्माण का शिलान्यास भी किया जाएगा तथा नव निर्वाचित विधायकों एवं मंत्रियों का नागरिक अभिनन्दन समारोह भी आयोजित होगा। जिसके लिए श्री कृष्णपाल गूजर, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, श्री विपुल गोयल,राजस्व एवं स्थानीय निकाय मंत्री हरियाणा सरकार,श्री राजेश नागर,खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हरियाणा सरकार, श्री गौरव गौतम,खेल एवं यूथ एम्पावरमेंट मंत्री हरियाणा सरकार,श्री हरेन्दर रामरतन,विधायक होडल,
श्री सतीश फागना,विधायक एनआईटी फरीदाबाद,श्री धनेश अदलखा,विधायक बड़खल फरीदाबाद, श्री दीपक मंगला,पूर्व विधायक पलवल भानीराम मंगला,पूर्व चेयरमेन गौसेवा आयोग,तथा नवीन गोयल सह संस्थापक केनविन गुरुग्राम को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुप्ता गुप्ता करेंगें। सभा के महासचिव शैलेंदर सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के वैश्य अग्रवाल समाज के परिवार भाग लेंगें। आमंत्रित अतिथियों का अभिनन्दन जिले का पूरा वैश्य अग्रवाल समाज करेगा।