मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में एक व्यक्ति को गोली मारकर की हत्या
संवाददाता_दुर्गेश कुशवाह
मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में एक बड़ी ही घटना देखने को मिली है गोलू जादौन गुर्जा की डेड बॉडी कृषि मंडी समिति के पीछे झाड़ियों में मिली जिसे देखकर समाज के लोगों में बड़ा आक्रोश आकर चक्का जाम कर दिया है सबलगढ़ तहसील की दुकानें, पूरी तरह से बंद कर दिया गया है आज शुक्रवार सुबह 8 बजे से दुकानों को बंद कर दिया गया है जानकारी के अनुसार अभिषेक उर्फ गोलू जादौन बृजेंद्र सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी गुर्जा नौरावली बताया जा रहा है जिसकी डेड बॉडी शाम 6 बजे कृषि उपज मंडी में झाड़ियों में मिली है जिसके कारण समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया है जानकारी के अनुसार परिजनों ने डेड बॉडी को राम मंदिर तिराहे पर रात 10:30 बजे के लगभग रख कर चक्का जाम लगा दिया है लेकिन प्रशाशन द्वारा रात 2 बजे जाम खुलवा दिया गया है जिसे देखकर आस पास के लोगों में काफ़ी भय बना हुआ है जिसे देखकर एसडीओपी बद्री प्रसाद शर्मा ने सड़कों के मुख्य मार्गों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और साथ ही आपको बता दें कि पीएम हाउस से बॉडी को एक्सरे कराने के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है क्योंकि मृतक की दाएं तरफ कनपटी पर कट्टे की गोली दूसरी तरफ निकल गई है मृतक के परिजन नाम दर्ज रिपोर्ट कराने पर अड़े हुए हैं देखते हैं आगे प्रशाशन की क्या भूमिका रहती हैं देखते रहिए सत्यार्थ न्यूज मुरैना से दुर्गेश कुशवाह की रिपोर्ट