माझियारी कला के संजीव द्विवेदी का सीआरपीएफ में दारोगा पद पर हुआ चयन
रिपोर्टर रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश
जारी । कौंधियारा थाना अंतर्गत माझियारी कला गांव के लालजी द्विवेदी के बड़े पुत्र संजीव कुमार द्विवेदी का केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में दारोगा पद पर हुआ चयन । ये मध्यम वर्ग के परिवार से हैं एवं इनका परिवार किसानी करके अपना भरण पोषण करता है । इनकी माता जी का देहांत बहुत ही छोटी उम्र में हो गया था और आज इनका सामूहिक परिवार है । इनके चाचा राम जी द्विवेदी उत्तर प्रदेश होमगार्ड विभाग में कार्यक्रत है । इन्होंने अपनी प्राथमिक एवं इंटरमीडिएट तक की शिक्षा शिवाजी इंटरमीडिएट कॉलेज पटेल नगर से पूरी की , इसके बाद मुरादाबाद स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से इन्होंने सिविल में डिप्लोमा किया । जानकारी देते हुए उनके चचेरे भाई सुमित द्विवेदी उर्फ पत्रकार प्रियांशु ने बताया कि इनका चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सिविल जे ई के रूप में हुआ है एवं उप निरीक्षक का पद दिया गया है । संजीव द्विवेदी ने अपनी ट्रेनिंग ग्वालियर स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर से पूरी की इसके पश्चात 24 अक्टूबर को ग्वालियर में आयोजित परेड दीक्षांत समारोह में उनके कंधे पर सितारे लगाए गए । इनके दादा जी रामायण प्रसाद द्विवेदी से बात करने पर बताया गया कि यह अपनी पढ़ाई के प्रति बहुत ही मेहनती थे जिसका फल स्वरुप आज इनको देश की सेवा करने का औसर प्राप्त हुआ है जो कि उनके परिवार के लिए बहुत ही गर्व की बात है ।