रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
‘महावितरन’ कि मार्च माह की ‘बसुली’ टारगेट को लेकर नागरिक बेहाल
मार्च माह यानी राज्य शासन के हर विभाग मे वसुली कि टार्गेट पुरी करने मे अधिकारी और कर्मचारी जैसे ग्राहको पर टूट पडते है । नगर निगम के कोई विभाग हो या बिजली सप्लाय कंपनी महावितरण हो आजकाल मार्च मह को लेकर कडी धूप मे ग्राहको को अधिकारीयो द्वारा वसुली कि सिख मिल रही है । मिरज शहर के महावितरन कंपनी मे भी कुछ इस तरह सिख महावितरण के अधिकारी कर्मचारी ग्राहको से वसुली कि बात करते उन्हे सिख दे रहे है । आज सत्यार्थी न्यूज के हमारे प्रतिनिधी ने कुछ ऐसेही अंदाज का जायजा लिया । कुछ तीन महिने पहिले का एक बिल शारदा काशिनाथ शिंगाडे नाम के महिला ग्राहक का पेंडिंग था तो आज महावितरण के कर्मचारी ने उनकी बिजली का कनेक्शन हि सुबह कट कर दिया जाब कि बिल कि राशी थी ११५०.०० इस महिला का घर सर्वसामान्य है । इस महिला ने अधिकारी और कर्मचारी वर्ग को बिनति कि कि दो दिन मे हम बिल भर देंगे घर मे अभि कोई नही है हमारा बेटा भी बाहर गाव रहतां है । लेकिन आज इन अधिकारी ने उनको वसुली कि सिख हि समझा दि और तो और हमारी वसुली का तरिका भी ऐसाही रहतां है । इस प्रकार से ग्राहक लोगोको परेशान का सामना उठाना पड रहा है । और मिरज के ब्राह्मणपुरी क्षेत्र में से पिछले साल अच्छी वसुली होने के कारण महावितरण के सभी अधिकारी कर्मचारीयो का सन्मान किया गया था । लेकिन इस बात हि हवा अधिकारी लोगों मे देखने को मिल रही है । आजकल दस्वी के पेपर भी चल रहे है कई घरो मे दस्वी के बच्चे अपने पेपर कि तयारी मे है ऐसे मे इन अधिकारी यो के टार्गेट पूर्ती के चक्कर मे बिजली काट देना ये तो न्याय कि बात नही है । नागरिको द्वारा अभि महावितरण के कर्मचारी वर्ग कि विरोध मे रोष पैदा हो रहा है ।