• अन्नकूट पर माँ अन्नपूर्णा को लगेगा 511 क्विंटल का 56 भोग प्रसाद, केरल की इलायची, नेपाल के मसालों से महकेगी मां की रसोई…
वाराणसी : अन्नकूट पर माँ अन्नपूर्णा मंदिर में 511 क्विंटल का 56 भोग प्रसाद सजेगा। केरल की इलाचयी और नेपाल से मसालों से भोग प्रसाद तैयार किया जाएगा। 30 महिला और 85 पुरुष कारीगर मिलकर 57 तरह की मिठाई और 17 प्रकार के नमकीन का भोग तैयार करने में जुट गए हैं।
माँ अन्नपूर्णा मंदिर में स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक होंगे। माँ के लिए भोग प्रसाद तैयार करने का काम शुरू हो चुका है। मंदिर का पूरा परिसर देशी घी और मसालों की खुशबू से सुवासित हो चुका है। मंदिर परिसर में माता के भोग के लिए मिठाई, नमकीन और प्रसाद तैयार किए जा रहे हैं। मंदिर में दशहरे के दिन से ही प्रसाद बनाने में 105 कारीगर जुटे हुए हैं। यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर तक अनवरत चलेगी। अन्नकूट पर माँ के लिए कुल 511 क्विंटल भोग प्रसाद तैयार कराया जा रहा है। महंत शंकर पुरी नें बताया कि 29 अक्टूबर से माता के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन शुरू हो जाएगा, जो 2 नवंबर तक चलेगा।