सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलावलपुर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तत्वावधान में 80 गर्भवती महिलाओं की गई जांच
गर्भवती महिलाएं आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोली नियमित रूप से सेवन करें तथा लोहे की कढ़ाई में खाना बनाएं : डॉ ज्योति सिंघल
पलवल-24 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान के दिशा निर्देशन में एसएमओ डॉ ज्योति सिंघल द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तत्वाधान में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। एसएमओ डॉ ज्योति सिंघल ने बताया कि शिविर में 80 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा दवाइयां वितरित की गईं। शिविर में सभी गर्भवती महिलाओं के वज़न,ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, एचआईवी,एचसीवी, हेपेटाइटिस ए, बी, यूरिन, वीडीआरएल, आदि की जांच की गई। तथा उन्हें गुड़ व चने की डाइट प्रदान की गई। डॉ ज्योति सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मुख्य उद्देश्य हर माह की 9 तारीख को सार्वभौमिक स्तर पर सभी गर्भवती महिलाओं को निश्चित, व्यापक एवं गुणवत्ता युक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 31 जुलाई 2016 को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के उद्देश्य और प्रयोजन पर प्रकाश डाला था। शिविर में हाई रिस्क 6 गर्भवती महिलाओं को जिला नागरिक अस्पताल पलवल अस्पताल में रेफर किया गया। डॉ ज्योति सिंघल ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान इस महीने की 9,10 व 23 तारीख को चलाया गया ।उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलावलपुर पर हर महीने 35 से 40 डिलीवरी होती हैं। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ दिवाकर, डेंटल सर्जन डॉक्टर राघा, नर्सिंग ऑफिसर मंजूषा, मेघा,पिंकी, मोंटी, पूनम, प्रियंका ,राखी, मंजू, सोनू, लैब टेक्नीशियन विनोद तथा फार्मेसी ऑफिसर आमीर आदि ने शिविर में सहयोग किया।