आईटीआई में ऑफलाइन दाखिला पाने का दिया जा रहा है एक और अंतिम मौका,दाखिला लेने की अंतिम तारीख 30 अक्तूबर 2024 निर्धारित
पलवल-24 अक्तूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा राज्य में स्थित निजी एवं सरकारी आईटीआई में ऑफलाइन दाखिले का एक और अंतिम मौका दिया है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है। इसके आधार पर आवेदकों को ऑन द स्पॉट दाखिला दिया जा रहा है।
पलवल आईटीआई के प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह ने बताया कि आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया 7 जून 2024 से चल रही है। जो विद्यार्थी फॉर्म भरने व दाखिला लेने से वंचित रह गए थे, उनके लिए विभाग ने अंतिम मौका दिया है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए दाखिला लेने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2024 निश्चित की गई है। आईटीआई पलवल में 25 ट्रेड में 728 सीट है। जो छात्र-छात्राएं फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं, वे 30 अक्तूबर तक फॉर्म भरकर आईटीआई पलवल में रिक्त सीटों पर दाखिला ले सकते हैं।
प्रधानाचार्य इंद्राज सिंह ने बताया है कि विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना मेरिट कार्ड सभी दस्तावेजों के साथ आईटीआई पलवल में पहुंचकर रिक्त सीटों पर दाखिला ले सकते हैं। आज के दौर में औद्योगिक क्षेत्रों में आईटीआई पास विद्यार्थियों की अधिक डिमांड रहती है। उन्होंने आह्वïान करते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं, वह आगामी 30 अक्तूबर 2024 तक प्रतिदिन आईटीआई पलवल में आकर रिक्त सीटों पर दाखिला पा सकते हैं