• विवाहिता ने युवक पर लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप रिपोर्ट दर्ज!
बीकापुर/अयोध्या : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोते समय घर में घुसकर विवाहिता के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी युवक के विरुद्ध छेड़छाड़ करने और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। घटना करवा चौथ को 20 अक्टूबर की रात 12:30 बजे की बताई जाती है।
पीड़ित विवाहिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि 20 अक्टूबर की रात वह अपने घर के आंगन में सो रही थी। इसी दौरान रात करीब 12:30 बजे आरोपी युवक रजनीश वर्मा घर के पीछे से छत पर चढ़कर आंगन में कूद कर उनके साथ अश्लील हरकत करने लगा। उनके द्वारा विरोध करने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। शोरगुल पर उनके पति और परिवार के लोग जग गए। तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर बीकापुर कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत धारा 74, 351(3) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज हुई है।