शॉर्ट सर्किट से ट्रॉली में लोड घास में लगी आग
रिपोर्टर_सुरेन्द्र विश्वकर्मा
वर्धा, मड़ियादो थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्धा ग्राम पंचायत के पौड़ी गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड धान की घास आग लग जाने से जल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आईसर ट्रैक्टर मदपुरा की ओर से वर्धा गांव आ रहा था जो पौड़ी गांव के पास सड़क के ऊपर झूलती बिजली लाइन की चपेट में आ गया और शॉर्ट शर्किट के कारण ट्रॉली में लोड घास में आग लग गई जिसमें ट्रॉली में लोड घास स्वाहा हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर विजय पटेल का बताया जा रहा जोकि मदपुरा हार से रामऔतार पटेल की घास लेकर आ रहा था
कस्बे भी बिजली विभाग की अनदेखी से बहुत ही खतरनाक स्थिति बनी हुई है जो कभी भी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है