हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने विधानसभा चुनाव में उपायुक्त को दी गड़बड़ी की शिकायत
पलवल-23 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार को उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ से मुलाकात की तथा चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की। उन्होंने उपायुक्त से पलवल के पांच मतदान केंद्रों की ईवीएम की जांच कराने, पुलिस की चुनाव में संदिग्ता तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा भाजपा उम्मीदवार को लाभ पहुंचाने के लिए चुनाव में की गई गड़बड़ी की जांच कराने की भी गांग की । उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक की निगरानी में ईवीएम को मतगणना से पूर्व बदलने तथा उनमें गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को फायदा उठाने के लिए रुपये और शराब बंटवाने में भूमिका निभाई। उन्होंने हथियारों से लैस भाजपा समर्थकों को चुनाव के दौरान लोगों को धमकाते पकड़े जाने के बाद भी छोड़ने तथा कांग्रेस समर्थकों पर झूठ मुकदमा को रद कराने की मांग की। पलवल विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस व प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए बुधवार को हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान तथा पलवल से कांग्रेस उम्मीदवार रहे पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने उपायुक्त से मुलाकात की। उन्होंने उपायुक्त से चुनाव के दौरान पलवल विधानसभा 84 में मतगणना से पूर्व 8 अक्तूबर को सुबह 2 बजकर 58 मिनट से 3 बजकर 36 मिनट तक ईवीएम मशीन वाले कक्ष के कैमरे बंद होने का रिकार्ड मांगा। उसके अलावा पलवल जिले में प्रशासन की तरफ से मतदान केंद्रों पर भेजी गईं ईवीएम मशीनों का पूरा रिकार्ड देने, पलवल में पांच मतदान केंद्रों की मशीनों की जांच कराने संबंधित मांग की।
कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने उपायुक्त से पांच मतदान केंद्रों की ईवीएम मशीनों की जांच कराने तथा जांच होने तक उन्हें उनकी निगरानी में सुरक्षित रखवाने, मतगणना से पहले 38 मिनट तक बंद रहे ईवीएम कक्ष के कैमरों का रिकार्ड उपलब्ध कराने, मतदान केंद्रों पर भेजी गईं ईवीएम के नंबर सहित रिकार्ड देने तथा पलवल जिले में मतदान कराने के लिए भेल से आई ईवीएम के नंबर, तिथि तथा ठीक प्रमाण पत्र होने का रिकार्ड भी मांगा है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि उनके द्वारा मांगी गई जानकारियों को तुरंत दिलवाया जाए, ताकि वे आगे अपनी कार्यवाही को जारी रख सकें। उन्होंने भाजपा समर्थकों की चुनाव में रुपये और शराब बांटने तथा हथियार लेकर लोगों को धमकाने के सबूत देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कराने तथा कांग्रेस समर्थकों पर दर्ज कराए गए झूठे मुकदमों को रद कराने की भी मांग की।
उपायुक्त डॉ. हरीश वशिष्ठ ने आश्वासन दिया कि वे उनके द्वारा मांगी गई सूचनाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएंगे तथा उनके द्वारा की गई मांग पर जांच करा उनकी तसल्ली कराने का काम करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि नियमानुसार जांच प्रक्रिया में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की जानकारी उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर पलवल की सडीएम ज्योति और होडल के एसडीएम रणवीर लोहान भी मौजूद थे।