जिला के नगर निकाय में लगाए गए समाधान शिविर में आई 11 शिकायतें, 6 का हुआ समाधान
-पलवल में 9, होडल में 2 शिकायतें हुई प्राप्त, हथीन में नहीं आई कोई शिकायत
-प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे हैं शिविर-
पलवल-23 अक्तूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार तथा जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï के मार्गदर्शन में पलवल व होडल के नगर परिषद और हथीन की नगर पालिका के कार्यालयों में बुधवार को समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कुल 11 शिकायतें आई, जिनमें से 6 शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। शेष 5 शिकायतों का निवारण भी अतिशीघ्र करने के कड़े निर्देश दे दिए गए हैं।
नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को आयोजित किए गए शिविर में पलवल में प्रोपर्टी आईडी से संबंधित कुल 9 शिकायतें आई, जिनमें से 4 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष 5 का भी जल्द ही समाधान करवा दिया जाएगा। वहीं होडल नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह में बताया कि होडल में आज 2 शिकायतें आई, जिनका मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। इसके अलावा हथीन नगर पालिका में बुधवार को कोई भी प्रार्थी अपनी शिकायत की अर्जी लेकर नहीं पहुंचा। एडीसी अखिल पिलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए आगामी एक महीने तक प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान सुबह 9 से 11 बजे तक नगर निकाय कार्यालयों में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में कोई भी आमजन अपनी शिकायत लेकर पहुच सकता है और उसका समाधान करवा सकता है।
खंड कार्यालयों में स्वामित्व योजना से जुडी समस्याओं का किया जा रहा समाधान
बुधवार को जिला के खंड पलवल, होडल, हथीन, बडौली, पृथला व हसनपुर के कार्यालयों में स्वामित्व योजना से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। खंड हसनपुर में कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मौके पर ही समाधान करवा दिया गया। इसके अतिरिक्त होडल में प्राप्त हुई 1 शिकायत का भी मौके पर ही समाधान कर दिया गया। पृथला में कुल 2 शिकायतें आई, जिनके समाधान अतिशीघ्र करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पलवल, बडौली और हथीन में बुधवार को स्वामित्व योजना से जुड़ी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। एडीसी ने आह्वïान किया है कि जिला के ग्रामीण स्वामित्व योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए आगामी एक माह तक खंड कार्यालयों में आयोजित किए जा रहे इन समाधान शिविरों में प्रत्येक कार्यदिवस के दौरान प्रात: 9 बजे से प्रात: 11 बजे तक पहुंचकर इनका लाभ अवश्य उठाएं।