राज्य मंत्री (सवतंत्र प्रभार )गौरव गौत्तम से ख़ास बातचीत
नाम- गौरव गौतम
उम्र- 36
शिक्षा -पत्रकारिता में पीएचडी
विधानसभा क्षेत्र का नाम- पलवल
विधायक बने-पहली बार
मंत्री बने-पहली बार
पलवल-22 अक्टूबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को 33605 के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की और उन्हें भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद दिया गया। करीब 25 वर्ष बाद जिला में किसी विधायक को मंत्री बनाया गया है।
बातचीत के दौरान कुछ सवाल जवाब :-
पलवल विधानसभा को लेकर आपकी क्या प्राथमिकताएं हैं?
हम सब मिलकर सकारात्मक भावना के साथ पलवल की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे। पलवल विधानसभा सफाई व्यवस्था बहुत ही बड़ा मुद्दा है। आगामी दिनों में शहर को स्वच्छ रखने की दिशा में कार्य किया जाएगा। सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। इसके अलावा जलभराव की समस्या से भी निजात दिलाई जाएगी। टूटी सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा। पलवल को शिक्षा, स्वास्थ्य व स्वच्छता के मामले में और अधिक बेहतर बनाएंगे तथा पलवल जिला के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
आप कह रहे हैं कि देश के मानचित्र पर पलवल अलग दिखाई देगा, यह कैसे होगा?
किसी भी जिला व देश की तरक्की की राह वहां की कनेक्टिविटी से खुलती है। पलवल कनेक्टिविटी के मामले में गुरुग्राम, बैंगलोर जैसे शहरों को भी पछाड़ रहा है। शहर में केजीपी-केएमपी एक्सप्रेस वे, दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस वे मौजूद है। मेट्रो और रैपिड रेल भी प्रस्तावित है। कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बना रहा है। मेडिकल कालेज बनाना भी प्रस्तावित है। पांच साल बाद जिला पूरे देश के मानचित्र में अलग ही दिखाई देगा।
आपने जनता के लिए नंबर जारी करने की बात की है,इसकी क्या जरुरत पड़ी?
देखिए किसी भी जनप्रतिनिधि का जनता से सीधा जुड़ाव रहना चाहिए। मैं जल्द ही जनता के लिए नंबर जारी करूंगा। इस नबंर पर फोन कर जनता सीधे मुझे फोन पर बिजली,पानी, जलभराव, सफाई व्यवस्था समेत अन्य परेशानी बता सकेगी। इन परेशानियों का तुरंत समाधान करने का प्रयास होगा।
आपको इतनी कम उम्र में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पद की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, इसे कैसे देखते हैं?
सबसे पहले तो मैं क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करता हूं। जिसने मुझे इतनी कम उम्र में बड़े अंतर से जीत दर्ज कराई। इस जीत के बाद मुझे प्रदेश में राज्य मंत्री का पद दिया गया। इसके लिए मैं पार्टी आलाकमान का धन्यवाद करता हूँ। मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा और जनता के हित में पूरी मेहनत से कार्य करूंगा। पूरे प्रदेश के साथ पलवल की तरक्की के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।
पिछली सरकार में कहा जाता था कि अफसरशाही हावी है। अधिकारी विधायकों की नहीं सुनते। ऐसे में जिले के अधिकारियों के लिए क्या संदेश देना चाहेंगे?
अधिकारी अगले पांच वर्षों तक गांव-शहर की गलियों में जाकर जनता की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर उनका समाधान करेंगे। जनता को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।